चंदौली: जिले में शुक्रवार को 404 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं 298 मरीज स्वस्थ हुए. इसके साथ ही जिले में बीते 24 घंटे में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: दून एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान एक यात्री की मौत
कहां, कितने लोग हुए कोरोना संक्रमित
जनपद चंदौली में बरहनी ब्लॉक के 43, चहनिया के 25, चकिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के 76 और नगरीय क्षेत्र के 8, चंदौली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के 35 और नगरीय क्षेत्र के 41, धानापुर ब्लॉक के 4, नौगढ़ के 9, नियामताबाद ब्लॉक के 10, डीडीयू नगर के 110, सकलडीहा ब्लॉक के 13 और शहाबगंज ब्लॉक के 30 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
जनपद में शुक्रवार को कोविड जांच के लिए कुल 6,703 नमूने संग्रहित किये गए. शुक्रवार को जनपद में कोरोना के 298 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए, वहीं 8 मरीजों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. जनपद चंदौली में अब तक कोविड के कुल 12,521 केस सामने आ चुके हैं. इनमें एक्टिव केस की संख्या 3,632 है और 8744 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अब तक कुल 145 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.