ETV Bharat / state

चंदौली में मिले 38 नए कोरोना मरीज, एक की मौत - चंदौली में कोरोना अपडेट

यूपी के चंदौली में बीते शनिवार को 38 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1115 हो गई है.

etv bharat
वार्ड.
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 5:42 AM IST

चंदौली: जिले में बीते शनिवार को 38 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1115 हो गई है. वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई.

38 संक्रमितों में 4 बच्चे, 14 महिला और 20 पुरूष शामिल हैं. इनमें से हरियाणा से दो आए हैं, जबकि अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग और अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. कोरोना संक्रमितों में से एक न्यायालय कर्मी, एक ड्राइवर, एक रिटायर्ड आर्मी मैन, एक किसान, एक गैस विक्रेता, पांच छात्र, दो टेलर और नौ गृहणी शामिल हैं.

41ं लोग हुए डिस्चार्ज
संक्रमितों में चहनियां से एक, चंदौली ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से एक, ग्रामीण से छह, धानापुर से तीन, नौगढ़ से एक, नियामताबाद से दो, दिनदयाल नगर से सात, सकलडीहा से 17 लोग हैं. इनमें से एक शख्स मिर्ज़ापुर जनपद से और एक प्रयागराज से संबंधित है. इन सभी के सम्पर्क में आए अन्य लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. वहीं कोविड एल-1 फैसिलिटी सेंटर से 41 लोग डिस्चार्ज किए गए. वहीं एक मरीज की मौत हुई है, जिसका इलाज वाराणसी के कोविड एल-1 अटैच्ड दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में चल रहा था. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीज 277 हैं. 827 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जिले में अब तक 11 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

चंदौली: जिले में बीते शनिवार को 38 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. नए संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1115 हो गई है. वहीं एक कोरोना संक्रमित मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई.

38 संक्रमितों में 4 बच्चे, 14 महिला और 20 पुरूष शामिल हैं. इनमें से हरियाणा से दो आए हैं, जबकि अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग और अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. कोरोना संक्रमितों में से एक न्यायालय कर्मी, एक ड्राइवर, एक रिटायर्ड आर्मी मैन, एक किसान, एक गैस विक्रेता, पांच छात्र, दो टेलर और नौ गृहणी शामिल हैं.

41ं लोग हुए डिस्चार्ज
संक्रमितों में चहनियां से एक, चंदौली ब्लॉक के नगरीय क्षेत्र से एक, ग्रामीण से छह, धानापुर से तीन, नौगढ़ से एक, नियामताबाद से दो, दिनदयाल नगर से सात, सकलडीहा से 17 लोग हैं. इनमें से एक शख्स मिर्ज़ापुर जनपद से और एक प्रयागराज से संबंधित है. इन सभी के सम्पर्क में आए अन्य लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. वहीं कोविड एल-1 फैसिलिटी सेंटर से 41 लोग डिस्चार्ज किए गए. वहीं एक मरीज की मौत हुई है, जिसका इलाज वाराणसी के कोविड एल-1 अटैच्ड दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में चल रहा था. फिलहाल जिले में एक्टिव मरीज 277 हैं. 827 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. जिले में अब तक 11 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.