चन्दौली: वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है. सोमवार को जिले में 26 लोगों की कोरोना रिर्पोट पाॅजिटिव आई. शहाबगंज ब्लॉक में सबसे अधिक आठ मरीज मिले हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,178 हो गया है.
इन व्यवसायों से जुड़े हैं कोरोना संक्रमित
सोमवार को 26 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है. इनमें से चार महिला, एक बच्चा और 21 पुरूष हैं. इनमें से एक हाल ही में बैंगलोर से आया है. अन्य सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. इनमें से एक स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी, दो रेलवे कर्मी, एक सोशल वर्कर, एक एकाउंटेंट, एक प्राईवेट ड्राइवर, तीन किसान, एक पुलिस विभाग का गनर, दो गृहणी, तीन छात्र और दो मजदूर शामिल हैं.
इन क्षेत्रों से इतने मरीज
चन्दौली में ये बरहनी ब्लाक के एक, चहनियां के एक, चकिया के दो, धानापुर के दो, नियामताबाद के दो, दिनदयाल नगर के सात, सकलडीहा के तीन, शहाबगंज के आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी पॉजिटीव मरीजों के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. वहीं कोविड 19 एल-1 अटैच्ड फैसेलिटी सेंटर से 14 व्यक्ति डिस्चार्ज किये गये हैं. इस प्रकार चन्दौली में जनपद के कोविड के कुल 1,178 हैं. इनमें से एक्टिव केस की संख्या 304 है. 863 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके हैं तथा अब तक कोरोना से कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है.