ETV Bharat / state

एक्शन में चंदौली पुलिस, 3 दिन में 25 गैंगस्टर गिरफ्तार - चंदौली अपराध समाचार

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पुलिस कानून एवं शांति व्यवस्था को स्थापित रखने के लिए असामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पिछले तीन दिन में पुलिस आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 25 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

chandauli news
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार.
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 2:39 PM IST

चंदौली: नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नए फरमान ने बदमाशों की शामत आ गई है. सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से लूट, हत्या समेत अन्य मामलों में वांछितों की गिरफ्तारी की जा रही है. जिले में पिछले तीन दिनों में 25 वारंटी गिरफ्तार किए गए हैं.

अपराधियों के खिलाफ चंदौली पुलिस का अभियान
दरअसल, अपराधियों के धरपकड़ के लिए एसपी चन्दौली का सख्त तेवर देख जिले की चंदौली पुलिस भी जाग गई है. विवेचना निस्तारण अभियान के तहत वांछित, वारंटी और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. इस अभियान में पिछले तीन दिन में चंदौली पुलिस के विभिन्न थानों की पुलिस ने करीब 25 गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्तों सहित अन्य अपराधियों, पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. यही नहीं इस अभियान के तहत पुलिस ने लंबे समय से लंबित 50 प्रतिशत विवेचनाओं का भी निस्तारण कराया है.

हेल्पलाइन नंबर किया जारी
कानून एवं शांति व्यवस्था को स्थापित रखने सहित असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने में जनता का भी बहुत बड़ा योगदान होता है. ऐसे चंदौली पुलिस ने एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है. जिस पर अनैतिक या अवैध कार्यों में संलिप्त और अराजक तत्वों के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना हेल्पलाइन नंबर 7839864869 पर दे सकते हैं, जिसकी मॉनिटरिंग एएसपी स्तर के अधिकारी स्वयं करेंगे. साथ ही सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी.

अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
एसपी चंदौली अमित कुमार ने कहा कि चंदौली पुलिस शांति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले प्रत्येक अराजक तत्वों और अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. जिले में भयमुक्त वातावरण एवं लोगों को सुगम त्वरित न्याय चंदौली पुलिस की प्राथमिकता है.

चंदौली: नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के नए फरमान ने बदमाशों की शामत आ गई है. सभी थाना प्रभारियों को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से लूट, हत्या समेत अन्य मामलों में वांछितों की गिरफ्तारी की जा रही है. जिले में पिछले तीन दिनों में 25 वारंटी गिरफ्तार किए गए हैं.

अपराधियों के खिलाफ चंदौली पुलिस का अभियान
दरअसल, अपराधियों के धरपकड़ के लिए एसपी चन्दौली का सख्त तेवर देख जिले की चंदौली पुलिस भी जाग गई है. विवेचना निस्तारण अभियान के तहत वांछित, वारंटी और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी की जा रही है. इस अभियान में पिछले तीन दिन में चंदौली पुलिस के विभिन्न थानों की पुलिस ने करीब 25 गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्तों सहित अन्य अपराधियों, पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. यही नहीं इस अभियान के तहत पुलिस ने लंबे समय से लंबित 50 प्रतिशत विवेचनाओं का भी निस्तारण कराया है.

हेल्पलाइन नंबर किया जारी
कानून एवं शांति व्यवस्था को स्थापित रखने सहित असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने में जनता का भी बहुत बड़ा योगदान होता है. ऐसे चंदौली पुलिस ने एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया है. जिस पर अनैतिक या अवैध कार्यों में संलिप्त और अराजक तत्वों के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना हेल्पलाइन नंबर 7839864869 पर दे सकते हैं, जिसकी मॉनिटरिंग एएसपी स्तर के अधिकारी स्वयं करेंगे. साथ ही सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी.

अपराधियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
एसपी चंदौली अमित कुमार ने कहा कि चंदौली पुलिस शांति एवं कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले प्रत्येक अराजक तत्वों और अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. पुलिस की यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. जिले में भयमुक्त वातावरण एवं लोगों को सुगम त्वरित न्याय चंदौली पुलिस की प्राथमिकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.