ETV Bharat / state

चन्दौली : एक दिन में गुजरीं 21 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, सभी में किया गया खाने-पीने का प्रबंध - दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन

चन्दौली के दीन दयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से 21 ट्रेनें शनिवार को गुजरीं. ये सभी ट्रेनें कई राज्योंं से बिहार और झारखंड जा रही थीं. इनमें खाने और पानी का डीडीयू जंक्शन पर प्रबंध किया गया.

chandauli
DDU जंक्शन पर खड़ी श्रमिक स्पेशल ट्रेन.
author img

By

Published : May 17, 2020, 8:44 AM IST

चन्दौली: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन लगातार जारी है. इसी क्रम में शनिवार को डीडीयू रेलवे स्टेशन से 21 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें गुजरीं. इन स्पेशल ट्रेनों के स्टेशन पर ठहरने के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे. साथ ही सभी के लिए खाने के पैकेट और पानी की व्यवस्था की गई.

chandauli
DDU जंक्शन पर खड़ी श्रमिक स्पेशल ट्रेन.

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन है. हालांकि, प्रवासी मजदूरों की बढ़ती परेशानियों को देखते हुए सरकार ने इनकी घर वापसी का फैसला लिया, जिसके बाद देश के विभिन्न प्रान्तों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. महानगरों से पलायन करने वाले मजदूरों को बिहार और झारखंड के लिए 21 श्रमिक स्पेशल ट्रेन डीडीयू जंक्शन के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना हुई हैं.

इसी क्रम में शनिवार को दिल्ली, कर्नाटक के बेंगलुरु, गुजरात के अहमदाबाद, हरियाणा, महाराष्ट्र के मुंबई, तमिलनाडु के मद्रास, आंध्रप्रदेश सहित विभ‌िन्न राज्यों से बिहार के दानापुर, पूर्णिया, कटिहार, बापूधाम, बरौनी, किशनगंज, गया सहित विभिन्न जिलों के लिए 21 ट्रेनें डीडीयू स्टेशन से गुजरीं.

इस दौरान यात्रियों के भोजन व पानी की व्यवस्था आईआरसीटीसी के सहयोग से वाणिज्य विभाग ने की थी. सभी श्रमिकों को फूड पैकेट्स और पानी की बोतलें मुहैया कराई गईं. ट्रेनों के रुकते ही आरपीएफ, जीआरपी ने सुरक्षा घेरा बना लिया. ट्रेनों में न सिर्फ पानी भरा गया, बल्कि साफ-सफाई और सैनिटाइज किया गया. चालक और गार्ड भी बदले गए और उनका केबिन सैनिटाइज किया गया.

चन्दौली: लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन लगातार जारी है. इसी क्रम में शनिवार को डीडीयू रेलवे स्टेशन से 21 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें गुजरीं. इन स्पेशल ट्रेनों के स्टेशन पर ठहरने के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहे. साथ ही सभी के लिए खाने के पैकेट और पानी की व्यवस्था की गई.

chandauli
DDU जंक्शन पर खड़ी श्रमिक स्पेशल ट्रेन.

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन है. हालांकि, प्रवासी मजदूरों की बढ़ती परेशानियों को देखते हुए सरकार ने इनकी घर वापसी का फैसला लिया, जिसके बाद देश के विभिन्न प्रान्तों से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. महानगरों से पलायन करने वाले मजदूरों को बिहार और झारखंड के लिए 21 श्रमिक स्पेशल ट्रेन डीडीयू जंक्शन के रास्ते अपने गंतव्य को रवाना हुई हैं.

इसी क्रम में शनिवार को दिल्ली, कर्नाटक के बेंगलुरु, गुजरात के अहमदाबाद, हरियाणा, महाराष्ट्र के मुंबई, तमिलनाडु के मद्रास, आंध्रप्रदेश सहित विभ‌िन्न राज्यों से बिहार के दानापुर, पूर्णिया, कटिहार, बापूधाम, बरौनी, किशनगंज, गया सहित विभिन्न जिलों के लिए 21 ट्रेनें डीडीयू स्टेशन से गुजरीं.

इस दौरान यात्रियों के भोजन व पानी की व्यवस्था आईआरसीटीसी के सहयोग से वाणिज्य विभाग ने की थी. सभी श्रमिकों को फूड पैकेट्स और पानी की बोतलें मुहैया कराई गईं. ट्रेनों के रुकते ही आरपीएफ, जीआरपी ने सुरक्षा घेरा बना लिया. ट्रेनों में न सिर्फ पानी भरा गया, बल्कि साफ-सफाई और सैनिटाइज किया गया. चालक और गार्ड भी बदले गए और उनका केबिन सैनिटाइज किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.