चन्दौली: पूजा के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सौगात दी है. पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली 14 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. ताकि महानगरों को जाने आने वाले यात्रियों को सहूलियत मिल सके. यह जानकारी पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार दी.
1 -पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन - 03255 पटना-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 15 अक्टूबर से 07 नवम्बर तक प्रतिदिन पटना से 10.00 बजे प्रस्थान कर उसी तिथि को 23.40 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में 03256 आनंद विहार टर्मिनस-पटना पूजा स्पेशल 16 अक्टूबर से 08 नवम्बर तक आनंद विहार टर्मिनस से 01.00 बजे प्रस्थान कर उसी तिथि को 14.45 बजे पटना पहुंचेगी. यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.
2. दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपरफास्ट पूजा स्पेशल - 04072 दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल दिनांक 21 अक्टूबर और 29 अक्टूबर को दिल्ली से 00.05 बजे प्रस्थान कर उसी तिथि को 15.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 04071 पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर और 29 अक्टुबर को पटना से 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.
3.दिल्ली-पटना-दिल्ली सुपर फास्ट पूजा स्पेशल - 04018 दिल्ली-पटना पूजा स्पेशल दिनांक 28 अक्टूबर को दिल्ली से 00.05 बजे प्रस्थान कर उसी तिथि को 15.45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में 04017 पटना-दिल्ली पूजा स्पेशल 28 अक्टुबर को पटना से 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.20 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन तथा कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.
4.दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपर फास्ट पूजा स्पेशल - 04058 दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर एवं 26 अक्टुबर को दिल्ली से 09.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में 04057 भागलपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल 24 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को भागलपुर से 09.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन किऊल, मोकामा, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.
5.दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपर फास्ट पूजा स्पेशल : 04034 दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर एवं 25 अक्टूबर को दिल्ली से 09.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में 04033 भागलपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर और 26 अक्टुबर को भागलपुर से 09.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन किऊल, मोकामा, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.
6.आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल- 04048 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 20 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में 04047 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.
7.आनंद विहार-मुजफ्फरपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल - 04028 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. वापसी में 04027 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.
8.आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल - 04022 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से 15.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में 04021 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.
9.दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल - 04060 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल 20 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर को दिल्ली से 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 04059 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को दरभंगा से 18.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.
10. दिल्ली-दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल - 04032 दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल दिनांक 27 अक्टूबर को दिल्ली से 14.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 04031 दरभंगा-दिल्ली पूजा स्पेशल 28 अक्टूबर को दरभंगा से 18.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 19.55 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन समस्तीपुर, बरौनी जंक्शन, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.
11.नई दिल्ली-सहरसा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल - 04068 नई दिल्ली-सहरसा पूजा स्पेशल दिनांक 21, 26 एवं 29 अक्टूबर को नई दिल्ली से 00.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में 04067 सहरसा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 22, 27 एवं 30 अक्टूबर को सहरसा से 07.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बरौनी जंक्शन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.
12.आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल- 04016 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से 15.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में 04015 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 24अक्टूबर एवं 27 अक्टूबर को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.
13. आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल- 04062 आनंद विहार टर्मिनस-सहरसा पूजा स्पेशल 21, 25 एवं 28 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से 15.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में 04061 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल 22, 26 एवं 29 अक्टूबर को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.10 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.
14.दिल्ली-भागलपुर-दिल्ली सुपर फास्ट पूजा स्पेशल - 04064 दिल्ली-भागलपुर पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर को दिल्ली से 09.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वापसी में 04063 भागलपुर-दिल्ली पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर को भागलपुर से 09.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन किऊल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल सहित अन्य स्टेशनों पर रूकेगी.
यह भी पढे़ं:वंदे भारत समेत कई वीआईपी ट्रेनों में कानपुर के बोगी फ्रेम, जानिए खासियत
यह भी पढे़ं:वेटिंग वाली ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी राहत