चंदौली : जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार रात आई जां रिपोर्ट में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. जिसमें 2 महिला, 2 बच्चे समेत 10 पुरुष शामिल हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 84 हो गई है. जबकि एक्टिव केस 46 हैं. वहीं 37 लोग अबतक स्वस्थ हो चुके हैं.
महानगरों से लौटे थे सभी संक्रमित
लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. इस दौरान महानगरों से लौट रहे कामगार अपने साथ कोरोना का संक्रमण भी लेकर आ रहे हैें. सोमवार रात आई रिपोर्ट में 14 लोग कोरोना पाॅजिटीव मिले हैं. इनमें 8 महाराष्ट्र, 2 दिल्ली, 2 नोएडा, 1 हरियाणा व 1 गुजरात से आए हुए प्रवासी हैं.
इन क्षेत्रों में पाए गए कोरोना संक्रमित मरीज
जिले में बरहनी ब्लॉक के गोपालपुर (चिलबिली) व भतीजा, चहनियाॅ ब्लॉक के मथेला, जमुनीपुर व टाण्डाकला शहाबगंज ब्लॉक के केरायगांव, सकलडीहा ब्लॉक के नरैना, चन्दौली ब्लाक के- वार्ड नं 2 शास्त्री नगर सकलडीहा रोड, आरैया (मैढ़ी), सोहदवार (मैढ़ी), धानापुर ब्लॉक के जनौली (कमालपुर) व दीन दलाय उपध्याय नगर के आनंद नगर-काली महाल के एक ही परिवार के 2 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
सभी पॉजिटिव मरीजों को एल-1 श्रेणी के हॉस्पिटल दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल वाराणसी में आइसोलेट किया गया है. फिलहाल आइसोलेट किए गए इन सभी के सम्पर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. साथ ही उनके परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है.
चन्दौली में कोरोना के 14 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 84 - चन्दौली कोरोना वायरस ताजा अपडेट
चंदौली जिले में सोमवार आई रिपोर्ट में कोरोना के 14 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमित पाए गए सभी लोग महानगरों से लौटे हैं. वहीं जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 84 पहुंच गया जबकि एक्टिव केस 46 हैं.
चंदौली : जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार रात आई जां रिपोर्ट में 14 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. जिसमें 2 महिला, 2 बच्चे समेत 10 पुरुष शामिल हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 84 हो गई है. जबकि एक्टिव केस 46 हैं. वहीं 37 लोग अबतक स्वस्थ हो चुके हैं.
महानगरों से लौटे थे सभी संक्रमित
लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. इस दौरान महानगरों से लौट रहे कामगार अपने साथ कोरोना का संक्रमण भी लेकर आ रहे हैें. सोमवार रात आई रिपोर्ट में 14 लोग कोरोना पाॅजिटीव मिले हैं. इनमें 8 महाराष्ट्र, 2 दिल्ली, 2 नोएडा, 1 हरियाणा व 1 गुजरात से आए हुए प्रवासी हैं.
इन क्षेत्रों में पाए गए कोरोना संक्रमित मरीज
जिले में बरहनी ब्लॉक के गोपालपुर (चिलबिली) व भतीजा, चहनियाॅ ब्लॉक के मथेला, जमुनीपुर व टाण्डाकला शहाबगंज ब्लॉक के केरायगांव, सकलडीहा ब्लॉक के नरैना, चन्दौली ब्लाक के- वार्ड नं 2 शास्त्री नगर सकलडीहा रोड, आरैया (मैढ़ी), सोहदवार (मैढ़ी), धानापुर ब्लॉक के जनौली (कमालपुर) व दीन दलाय उपध्याय नगर के आनंद नगर-काली महाल के एक ही परिवार के 2 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
सभी पॉजिटिव मरीजों को एल-1 श्रेणी के हॉस्पिटल दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल वाराणसी में आइसोलेट किया गया है. फिलहाल आइसोलेट किए गए इन सभी के सम्पर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. साथ ही उनके परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है.