चंदौली: वैश्विक महामारी कोरोना जिले में तेजी से पांव पसार रहा है. जिले के कई सरकारी कार्यालय भी इसकी जद में आ चुके हैं. रविवार की रात कोविड बुलेटिन जारी किया गया. जिसमें 13 नए कोविड मरीज मिले. इनमें 5 नगर निकाय के कर्मचारी हैं. वहीं एक व्यक्ति की कोरोना के चलते मौत हो गई है.
रविवार को प्राप्त परिणाम में 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गई है. जिनमें से 3 महिला, 10 पुरुष शामिल हैं. 3 व्यक्ति मुम्बई से व 2 कानपुर से आये हुए हैं, जबकि 8 लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं.
सूचना के मुताबिक संक्रमित लोगों में 1 बी.एच.यू. स्थित मेडिकल स्टोर कर्मचारी व 4 नगरपालिका कर्मचारी डी.डी.यू. नगर, 1 किराना स्टोर का कर्मचारी डी.डी.यू नगर है, 1 कपड़ा वस्त्रालय कर्मचारी चकिया, 1 नगर पंचायत कर्मचारी, चकिया से संबंधित है.
कोरोना पॉजिटिव लोगों में चन्दौली ब्लाक के 3, नियामताबाद के 4, सकलडीहा के 3, शहाबगंज के 1 व चकिया 2 रहने वाले हैं. इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर कार्रवाई की जा रही है.
चन्दौली में कोविड इंडेक्स की बात करें तो कुल 283 केस हो गये हैं. जिनमें एक्टीव केस की संख्या 126 है व 153 व्यक्ति डिस्चार्ज किये जा चुके है. जबकि मृतकों की संख्या 4 है.