ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 1 अगस्त से पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा 12 ट्रेनें, ये है समय सारणी - पूर्व मध्य रेलवे

पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 1 अगस्त 2021 से 6 जोड़ी पैसेंजर/स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरु करेगा. रेलवे ने इसकी सूची जारी कर दी है, पूरी जानकारी के लिए खबर पढ़िए..

1 अगस्त से पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा 12 ट्रेनें
1 अगस्त से पूर्व मध्य रेलवे चलाएगा 12 ट्रेनें
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 10:18 PM IST

चंदौली : पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 1 अगस्त 2021 से अगले आदेश तक के लिए 6 जोड़ी पैसेंजर/स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरु किया जाएगा. ये ट्रेन पटना, गया, धनबाद समेत अन्य स्टेशनों से चलेंगी. इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है.

इन ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू

1. 03323 सिंदरी टाउन/धनबाद पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 1/8/2021 से अगली सूचना तक सिंदरी टाउन से सुबह 8.40 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए सुबह 10.00 बजे धनबाद पहुंचेगी. यात्री इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी विस्तृत जानकारी एनटीईएस या 139 डायल कर प्राप्त कर सकते हैं.

2. 03324 धनबाद/सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 1/8/2021 से अगली सूचना तक धनबाद से सुबह 6.50 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए सुबह 8.10 बजे सिंदरी टाउन पहुंचेगी.

3. 03311 बरवाडीह/डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 2/8/2021 से अगली सूचना तक बरवाडीह से सुबह 5.10 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए सुबह 10.00 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी.

4. 03312 डेहरी ऑन सोन/बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 1/8/2021 से अगली सूचना तक ऑन सोन से शाम 6.45 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए रात 12.15 बजे बरवाडीह पहुंचेगी.

5. 03343 गोमो/चोपन पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल का मार्ग विस्तार करते हुए 1/8/2021 से अगली सूचना तक चलेगी. गोमो से यह पैसेंजर स्पेशल सुबह 5.30 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए रात 8.20 बजे चोपन पहुंचेगी.

6. 03344 चोपन/गोमो पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 2/8/2021 से अगली सूचना तक चोपन से सुबह 7.25 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए रात 10.30 बजे गोमो पहुंचेगी.

7. 03616 गया/जमालपुर पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 1/8/2021 से अगली सूचना तक गया से दोपहर 3.00 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए रात 9.30 बजे जमालपुर पहुंचेगी.

8. 03615 जमालपुर/गया पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 2/8/2021 से अगली सूचना तक जमालपुर से सुबह 8.15 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए दोपहर 3.00 बजे गया पहुंचेगी.

9. 03628 गया/किऊल पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 1/8/2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन गया से शाम 7.30 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए रात 12.20 बजे किऊल पहुंचेगी.

10. 03627 किऊल/गया पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 2/8/2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन किऊल से सुबह 05.45 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए दिन में 11.15 बजे गया पहुंचेगी.

11. 03611 पटना/सासाराम पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 1/8/2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से दोपहर 3.15 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए रात 8.20 बजे सासाराम पहुंचेगी.

12. 03612 सासाराम/पटना पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 1/8/2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन सासाराम से सुबह 6.05 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए दिन में 11.30 बजे पटना पहुंचेगी.

इसे पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें : बारिश के कारण हावड़ा से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ की टाइमिंग में बदलाव

चंदौली : पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए 1 अगस्त 2021 से अगले आदेश तक के लिए 6 जोड़ी पैसेंजर/स्पेशल ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरु किया जाएगा. ये ट्रेन पटना, गया, धनबाद समेत अन्य स्टेशनों से चलेंगी. इन पैसेंजर ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है.

इन ट्रेनों का परिचालन होगा शुरू

1. 03323 सिंदरी टाउन/धनबाद पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 1/8/2021 से अगली सूचना तक सिंदरी टाउन से सुबह 8.40 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए सुबह 10.00 बजे धनबाद पहुंचेगी. यात्री इन पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन से जुड़ी विस्तृत जानकारी एनटीईएस या 139 डायल कर प्राप्त कर सकते हैं.

2. 03324 धनबाद/सिंदरी टाउन पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 1/8/2021 से अगली सूचना तक धनबाद से सुबह 6.50 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए सुबह 8.10 बजे सिंदरी टाउन पहुंचेगी.

3. 03311 बरवाडीह/डेहरी ऑन सोन पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 2/8/2021 से अगली सूचना तक बरवाडीह से सुबह 5.10 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए सुबह 10.00 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी.

4. 03312 डेहरी ऑन सोन/बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 1/8/2021 से अगली सूचना तक ऑन सोन से शाम 6.45 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए रात 12.15 बजे बरवाडीह पहुंचेगी.

5. 03343 गोमो/चोपन पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन गोमो-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल का मार्ग विस्तार करते हुए 1/8/2021 से अगली सूचना तक चलेगी. गोमो से यह पैसेंजर स्पेशल सुबह 5.30 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए रात 8.20 बजे चोपन पहुंचेगी.

6. 03344 चोपन/गोमो पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 2/8/2021 से अगली सूचना तक चोपन से सुबह 7.25 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए रात 10.30 बजे गोमो पहुंचेगी.

7. 03616 गया/जमालपुर पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 1/8/2021 से अगली सूचना तक गया से दोपहर 3.00 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए रात 9.30 बजे जमालपुर पहुंचेगी.

8. 03615 जमालपुर/गया पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 2/8/2021 से अगली सूचना तक जमालपुर से सुबह 8.15 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए दोपहर 3.00 बजे गया पहुंचेगी.

9. 03628 गया/किऊल पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 1/8/2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन गया से शाम 7.30 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए रात 12.20 बजे किऊल पहुंचेगी.

10. 03627 किऊल/गया पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 2/8/2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन किऊल से सुबह 05.45 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए दिन में 11.15 बजे गया पहुंचेगी.

11. 03611 पटना/सासाराम पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 1/8/2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन पटना से दोपहर 3.15 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए रात 8.20 बजे सासाराम पहुंचेगी.

12. 03612 सासाराम/पटना पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन तारीख 1/8/2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन सासाराम से सुबह 6.05 बजे चलेगी. सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए दिन में 11.30 बजे पटना पहुंचेगी.

इसे पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दें : बारिश के कारण हावड़ा से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द, कुछ की टाइमिंग में बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.