मुरादाबाद: जनपद के कुंदरकी थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद में दो पक्षों में पथराव और मारपीट हो गयी. इमरतपुर सिरसी गांव में हुई इस घटना के बाद पथराव से घायल एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. युवक की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है. पथराव के आरोपी घरों से फरार हो गए है.
कुंदरकी थाना क्षेत्र के इमरतपुर सिरसी गांव में रहने वाले नईम और उसके पड़ोसी साबिर हुसैन के बच्चों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. बच्चों के झगड़े में मामला सुलझाने के बजाय घर के सदस्य लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े और पथराव करने लगे. परिजनों के मुताबिक झगड़े के बाद नईम दूसरे पक्ष के पास शिकायत करने गया तो उन्होंने नईम पर हमला कर उसे घायल कर दिया.
आरोप है कि नईम को बचाने आयीं पत्नी, बहन और मां को भी डंडों से पीटा गया. इसी दौरान हुए पथराव में एक पत्थर नईम के सिर पर लगा और वह बेहोश हो गया. परिजन नईम को इलाज के लिए पहले कुंदरकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से उसे मुरादाबाद जिला अस्पताल भेजा गया. हालत बिगड़ने पर हायर सेंटर के लिए रेफर नईम ने रास्ते में दम तोड़ दिया. नईम की मौत की सूचना मिलते ही परिजन मातम में डूब गए, जबकि दूसरा पक्ष घर से फरार हो गया.
नईम की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने कुंदरकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर इलाज के लिए पहुंचे घायलों की जानकारी ली है. थाना प्रभारी कुंदरकी के मुताबिक दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी गयी है. साथ ही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने पीड़ित परिजनों से मामले की जानकारी लेने के साथ ही दूसरे पक्ष के हमलावरों की तलाश शुरू की है, लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा.