मुरादाबादः थाना सिविल लाइंस पुलिस ने दो ऐसी शातिर युवतियों को गिरफ्तार किया है जो शादी करने का झांसा देकर अपने साथियों की मदद से युवकों को अपने जाल में फंसा लेती थीं. युवकों को बहाने से अपने घर बुलाकर उसके ऊपर छेड़छाड़ और दुष्कर्म का आरोप लगाकर झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर मोटी रकम वसूलती थीं. शातिर महिलाएं शहर के अलग-अलग इलाकों में किराए का घर लेकर रहती थीं. फिलहाल दोनों शातिर युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
संभल जिले के रहने वाले सचिन नाम के व्यक्ति ने मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने में तहरीर दी थी. जिसमें आरोप है कि संभल के कुछ लोगों ने उनकी शादी करवाने का वादा किया था. उसको लेकर वह लोग मुरादाबाद सिविल लाइन आए थे. यहां दो युवतियों से उन्होंने सचिन की बात करवाई. आपस में एक दूसरे के मोबाइल नंबर भी ले लिए. इसके बाद से उनके बीच बातचीत होने लगी और अन्य सोशल मीडिया के माध्यमों से चैट होती रहती थी.
इसे भी पढ़ें- प्रेमजाल में फंसाया और गर्भवती होने पर छोड़ा, अब पत्नी-प्रेमिका में उलझा मामला
इसके बाद इन युवतियों द्वारा सचिन को अपने घर बुलाया गया और सचिन जब यहां रात में आया तो घर के अंदर बंद कर लिया. उसके बाद युवतियों ने तीन चार साथियों को बुला लिया और धमकी दी कि तुम्हारे ऊपर छेड़खानी और बलात्कार का मामला दर्ज करवा देंगे. जबरदस्ती डरा, धमका के सचिन के पास मौजूद पैसे छीन लिया. सिविल लाइन एएसपी अनिल यादव ने बताया कि संभल जिले के रहने वाले सचिन ने शिकायत की थी कि शादी के नाम पर उसके साथ रंगदारी मांगी जा रही.
फिलहाल सचिन की तहरीर के आधार पर इन दोनों शातिर युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अधिकारी के अनुसार इनका बेसिक काम ही यही है. इस तरह लोगों को फंसाकर शादी के झांसे में लेती हैं. फिर उनके ऊपर फर्जी मुकदमा लिखवाने का डर दिखाकर उनसे पैसे की वसूली करती हैं. पुलिस अधिकारी के अनुसार इनके गिरोह में कुल 6-7 लोग शामिल हैं. जिसमें दो महिलाएं है और कुछ पुरुष शामिल हैं. सभी की पहचान की जा रही है और जैसे ही उनकी पहचान हो जाती है आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.