मुरादाबाद: जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. आज सुबह कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट सामने आई, जिसमें 18 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसी के साथ जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 55 हो गई है. नए मामले सामने आने के बाद से ही जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. पॉजिटिव पाए गए सभी मरीज जनपद के हॉटस्पॉट क्षेत्रों के रहने वाले हैं और प्रशासन ने पहले से ही इन्हें क्वारेंटाइन कर रखा था. संक्रमित मरीजों में छह बच्चे भी शामिल हैं.
रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर महिलाएं और बच्चे भी पॉजिटिव पाए गए हैं. मुरादाबाद के सीएमओ ने 18 मरीजों के पॉजिटिव मिलने की पुष्टि करते हुए जरूरी कदम उठाने का दावा किया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले दिनों 73 लोगों के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 18 सैम्पल पॉजिटिव आये हैं. वहीं 53 सैम्पल निगेटिव पाए गए हैं. दो लोगों की दोबारा जांच की जाएगी. संक्रमित मरीजों में छह बच्चे, चार महिलाएं और आठ पुरुष शामिल हैं.
शहर के हॉटस्पॉट इलाकों में शामिल आजादनगर, बरबलान और मुगलपुरा में लगातार मरीजों के पॉजिटिव आने से हड़कम्प मचा हुआ है. संक्रमित मरीजों के सम्पर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है. जनपद में अब तक कुल 55 संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जिसमें एक को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है, जबकि एक कि मौत हो चुकी है.