मुरादाबाद: कोरोना संकट के चलते लागू लॉकडाउन में जहां लोग घरों में रहने को मजबूर हैं, वहीं किसानों के सामने खेतों में तैयार फसल को मंडियों तक पहुंचाने की चुनौती है. केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए लॉकडाउन में अतिरिक्त छूट दी गयी है, लेकिन कोरोना संक्रमण से किसान भी दहशत में हैं.
मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र में किसानों को जिला सहकारी बैंक और इफको के माध्यम से सैनिटाइजर किट वितरित की गई. पांच सौ किसानों को वितरित इस किट में मास्क, साबुन, सैनिटाइजर के साथ विटामिन सी की गोलियां भी बांटी गई. शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए किसानों को विटामिन सी की गोलियां आयोजकों द्वारा दी गयी है.
ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के साथ काम करने वाली कई संस्थाएं कोरोना संकट में किसानों को मदद पहुंचा रहीं है, लेकिन अभी भी देहात क्षेत्र के कई गांवों में किसान संक्रमण के खतरे के बीच काम करने को मजबूर हैं. उम्मीद की जानी चाहिए कि किसानों के लिए काम करने वाली संस्थाएं ज्यादा संख्या में आगे आकर किसानों की मदद के लिए हाथ बढ़ाएंगी.