ETV Bharat / state

मुरादाबाद: ग्रामीणों ने नदी पर बनाया था पुल, कैबिनेट मंत्री ने लिया संज्ञान

यूपी के मुरादाबाद के मोड़ा तेहिया गांव में ग्रामीणों ने गागन नदी पर पुल बनाने की मांग की थी. मांग पूरी न होने पर ग्रामीणों ने नदी पर अस्थायी पुल बनाया. ईटीवी भारत द्वारा खबर प्रकाशित जाने के बाद कैबिनेट मंत्री ने इसे संज्ञान में लिया है. साथ ही स्थायी पुल का तोहफा देने का वादा किया है.

कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी.
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 11:08 AM IST

मुरादाबाद: जनपद के छजलैट ब्लॉक के मोड़ा तेहिया गांव के ग्रामीण सालों से गांव के पास बह रही गागन नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे थे. जब किसी ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुद अस्थायी पुल बनाया. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने इसे संज्ञान में लिया है.

पुल बनाने के मामले में कैबिनेट मंत्री ने लिया संज्ञान.

कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों के प्रयास की सराहना
कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों के प्रयास की सराहना की. उन्होंने इसे सामाजिक सहभागिता की दिशा में उठाया सकारात्मक कदम करार दिया. वहीं प्रशासन को जल्द से जल्द स्थायी पुल बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए. दरअसल सालों से पुल बनाने की मांग कर रहे ग्रामीणों ने चंदा इकठ्ठा कर गागन नदी पर अस्थायी पुल बनाया है.

etv bharat
ग्रामीणों ने नदी पर अस्थायी पुल बनाया.

इसे भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सरकारी सिस्टम को ग्रामीणों ने दिखाया आईना, खुद के लिए बनाया रास्ता

स्थायी पुल का मिलेगा तोहफा
अस्थायी पुल बनाने के मामले का संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों को जल्द ही स्थायी पुल का तोहफा देने का वादा किया है. प्रशासन से जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजने को कहा है. ग्रामीणों की सालों पुरानी मांग पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? इस सवाल के जबाब में कैबिनेट मंत्री ने अधिकरियों से बात कर सच जानने का आश्वासन दिया. कैबिनेट मंत्री के एलान के बाद ग्रामीण खुश हैं.

मुरादाबाद: जनपद के छजलैट ब्लॉक के मोड़ा तेहिया गांव के ग्रामीण सालों से गांव के पास बह रही गागन नदी पर पुल बनाने की मांग कर रहे थे. जब किसी ने नहीं सुनी तो ग्रामीणों ने खुद अस्थायी पुल बनाया. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने इसे संज्ञान में लिया है.

पुल बनाने के मामले में कैबिनेट मंत्री ने लिया संज्ञान.

कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों के प्रयास की सराहना
कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों के प्रयास की सराहना की. उन्होंने इसे सामाजिक सहभागिता की दिशा में उठाया सकारात्मक कदम करार दिया. वहीं प्रशासन को जल्द से जल्द स्थायी पुल बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए. दरअसल सालों से पुल बनाने की मांग कर रहे ग्रामीणों ने चंदा इकठ्ठा कर गागन नदी पर अस्थायी पुल बनाया है.

etv bharat
ग्रामीणों ने नदी पर अस्थायी पुल बनाया.

इसे भी पढ़ें:- मुरादाबाद: सरकारी सिस्टम को ग्रामीणों ने दिखाया आईना, खुद के लिए बनाया रास्ता

स्थायी पुल का मिलेगा तोहफा
अस्थायी पुल बनाने के मामले का संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों को जल्द ही स्थायी पुल का तोहफा देने का वादा किया है. प्रशासन से जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजने को कहा है. ग्रामीणों की सालों पुरानी मांग पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? इस सवाल के जबाब में कैबिनेट मंत्री ने अधिकरियों से बात कर सच जानने का आश्वासन दिया. कैबिनेट मंत्री के एलान के बाद ग्रामीण खुश हैं.

Intro:एंकर: मुरादाबाद: मुरादाबाद जनपद में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत पर छजलैट ब्लॉक के मोड़ा तेहिया गांव में सिस्टम की अनदेखी के चलते ग्रामीणों के प्रयाश से बने अस्थाई पुल की खबर पर कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने संज्ञान लिया है. कैबिनेट मंत्री ने जहां एक तरफ ग्रामीणों के प्रयाश की सराहना करते हुए उनसे बात की वहीं प्रशासन को जल्द से जल्द स्थाई पुल बनाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए है. दरअसल सालों से पुल बनाने की मांग कर रहें ग्रामीणों ने चंदा इकठ्ठा कर खुद की गागन नदी पर पुल बनाया है.
Body:वीओ वन: छजलैट ब्लॉक के मोड़ा तेहिया गांव में ग्रामीणों द्वारा गागन नदी पर चंदा जमा कर बनाये स्थाई पुल की खबर को ईटीवी भारत द्वारा गुरुवार को प्रमुखता दी गयी. ईटीवी भारत पर खबर प्रसारित होने के बाद आज पूरे दिन यह मामला चर्चाओं में रहा और लोगों ने ग्रामीणों के प्रयाश को जमकर सराहा. सरकारी सिस्टम की अनदेखी का शिकार ग्रामीणों की मजबूरी और खुद से लिये गए बड़े निर्णय के बाद लोग जहां इसे सिस्टम को आइना दिखाने की पहल बताते रहें वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने भी इस मामले का संज्ञान लिया है. कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों से बात कर उनके इस कदम की तारीफ की ओर इसे सामाजिक सहभागिता की दिशा में उठाया सकारात्मक कदम करार दिया.
बाईट: भूपेंद्र चौधरी: कैबिनेट मंत्री
वीओ टू: अस्थाई पुल बनाने के मामले का संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों को जल्द ही स्थाई पुल का तोहफा देने का वादा किया है और प्रशासन से जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजने को कहा है. ग्रामीणों की सालों पुरानी मांग पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई इस सवाल के जबाब में कैबिनेट मंत्री ने अधिकरियों से बात कर सच जानने का आश्वासन दिया. भूपेंद्र चौधरी ने स्थाई व्यवस्था न होने तक ग्रामीणों के बनाये पुल पर अस्थाई व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया है.
बाईट: भूपेंद्र चौधरी: कैबिनेट मंत्रीConclusion:वीओ तीन: कैबिनेट मंत्री के एलान के बाद ग्रामीण जहां खुश है वहीं उनको उम्मीद है कि उनकी मेहनत का फल उन्हें स्थाई पुल निर्माण के रूप में जल्द ही मिलेगा.
भुवन चन्द्र
ईटीवी भारत
मुरादाबाद
9634544417
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.