ETV Bharat / state

मुरादाबाद: थाने से पत्थरबाजों को छुड़ाते सपा विधायक का वीडियो वायरल - coronavirus news

यूपी के मुरादाबाद जिला स्थित नागफनी थाने से सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में विधायक की बातों से साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस हिरासत में पत्थरबाजों को छुड़ा रहे हो. वहीं पुलिस का कहना है कि विधायक परिजनों के साथ होगें.

moradabad news
सपा विधायक का वीडियो वायरल.
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 5:44 PM IST

मुरादाबादः 15 अप्रैल को नागफली थाना क्षेत्र के हाजी नेब मस्जिद इलाके से कोरोना संक्रमित को क्वारंटाइन करने के लिए पुलिस और मेडिकल की टीम लेने गई थी. इस टीम पर वहां के लोगों ने पथराव किया. जिसके बाद पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर 18 लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही लगभग 12 से अधिक लोगों को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

सपा विधायक का वीडियो वायरल.

17 अप्रैल को इन्हीं लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था. जिस वक्त पुलिस ने इन लोगों को छोड़ा उस वक्त थाने में सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी वहां मौजूद थे. साथ ही लोगों से बात कर रहे थे. इसी बातचीत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो में सपा विधायक यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि आप लोगों की वजह से पूरे देश के मुसलमान शर्मिंदा हैं. हम आपको छुड़वाने जरूर चले आए, लेकिन अंदर से हमारी आत्मा गवाही नहीं दे रही है. साथ ही वह यह भी कह रहे हैं कि डॉक्टर आप लोगों की हिफाजत के लिए हैं, अगर उन्हीं को मारेंगे तो इलाज कौन करेगा.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: मेडिकल टीम पर हमले के बाद सांसद ने किया क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण, अफवाहों से दूर रहने की दी सलाह

एसपी सिटी ने बताया कि थाना नागफनी में पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करने वाले अब तक 18 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. लगभग 12 से अधिक लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया था. जिनको पूछताछ के बाद 17 अप्रैल को उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है. अगर दुबारा जरूरत पड़ेगी तो वह लोग थाने आएंगे. वहीं विधायक के आने के सवाल पर कहा कि विधायक किसी परिजन के साथ थाने आए होंगे.

मुरादाबादः 15 अप्रैल को नागफली थाना क्षेत्र के हाजी नेब मस्जिद इलाके से कोरोना संक्रमित को क्वारंटाइन करने के लिए पुलिस और मेडिकल की टीम लेने गई थी. इस टीम पर वहां के लोगों ने पथराव किया. जिसके बाद पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर 18 लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही लगभग 12 से अधिक लोगों को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था.

सपा विधायक का वीडियो वायरल.

17 अप्रैल को इन्हीं लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था. जिस वक्त पुलिस ने इन लोगों को छोड़ा उस वक्त थाने में सपा विधायक हाजी इकराम कुरैशी वहां मौजूद थे. साथ ही लोगों से बात कर रहे थे. इसी बातचीत का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वायरल वीडियो में सपा विधायक यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि आप लोगों की वजह से पूरे देश के मुसलमान शर्मिंदा हैं. हम आपको छुड़वाने जरूर चले आए, लेकिन अंदर से हमारी आत्मा गवाही नहीं दे रही है. साथ ही वह यह भी कह रहे हैं कि डॉक्टर आप लोगों की हिफाजत के लिए हैं, अगर उन्हीं को मारेंगे तो इलाज कौन करेगा.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: मेडिकल टीम पर हमले के बाद सांसद ने किया क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण, अफवाहों से दूर रहने की दी सलाह

एसपी सिटी ने बताया कि थाना नागफनी में पुलिस टीम पर पत्थरबाजी करने वाले अब तक 18 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. लगभग 12 से अधिक लोगों को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया था. जिनको पूछताछ के बाद 17 अप्रैल को उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है. अगर दुबारा जरूरत पड़ेगी तो वह लोग थाने आएंगे. वहीं विधायक के आने के सवाल पर कहा कि विधायक किसी परिजन के साथ थाने आए होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.