ETV Bharat / state

दूसरे अटेम्प्ट में पास की यूपीएससी की परीक्षा, बोले जनजाति को आगे बढ़ाने के लिए करेंगे काम - सिविल सेवा अभ्यर्थी उत्तम

मुरादाबाद के रहने वाले उत्तम ने यूपीएससी की परीक्षा में 121 वीं रैंक हासिल की है. दो साल तक बिना कोचिंग के तैयाीर की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए (RAU'S IAS) दिल्ली से कोचिंग की थी.

etv bharat
सिविल सेवा अभ्यर्थी उत्तम
author img

By

Published : May 30, 2022, 10:00 PM IST

मुरादाबादः जिले में रहने वाले उत्तम ने यूपीएससी की परीक्षा में 121 वीं रैंक हासिल की है. उत्तम का परिवार मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला है. उत्तम तीन साल से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. दो साल तक बिना कोचिंग के तैयाीर की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए (RAU'S IAS) दिल्ली से कोचिंग की थी. उन्होंने दूसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की. परिणाम आने के बाद खुशी का माहौल है. घर पर बधाई देने वाले का तांता लगा है.


यूपीएससी 2021 की परीक्षा में 121वीं रैंक हासिल करने वाले उत्तम का परिवार मुलरूप बुलंदशहर के रहने वाला है. उनके पिता नवीन शर्मा बिजली विभाग में अधिशासी अभियंता ट्रांसमीशन के पद पर मुरादाबाद में तैनात है. 2017 में उत्तम के पिता का मुरादाबाद ट्रांसफर हुआ था. जून 2021 में उत्तम भी मुरादाबाद आकर अपने परिवार के साथ रहने लगे थे.

ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा बुलंदशहर में ही हुई थी. हाई स्कूल 2013 में 9.8 सीजीपीए थी, जो अपग्रेट के बाद 10 प्रतिशत हो गयी और इंटर में 78 सीबीएससी बोर्ड में हासिल किए थे. उत्तम अपना आदर्श अपने पिता और दादी को मानते है. उत्तम ने बताया कि इस सफलता के पीछे पूरा परिवार उनके साथ हार और जीत दोनो समय पर खड़ा रहा.


जनजाति को आगे बढ़ने के लिए काम करूंगा

उत्तम ने बताया कि जब उनका इंटरव्यू हुआ तो कोई ऐसा सवाल नहीं था जिसका जवाब देने में उनको कोई परेशानी हुई हो. इंटरव्यू में सभी सवाल बेसिक जानकारी वाले थे कोई सवाल कठिन नहीं था. किताब पढ़ने की बात करें तो ज्यादातर इंटरनेशन रिलेशन से संबंधित किताबे पढ़ना उनको पसंद है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि में वे जनजातीय के लिए काम करें जो आज भी पिछड़ी हुई हैं.

शिक्षा, निरीक्षण और अंदरूनी सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है

उत्तम ने बताया कि उनको जो पहली जिम्मेदारी मिली है वह काम पॉल्यूशन इंप्लाइमेंटेशन की होगा. इसको बाद एजुकेशन का निरिक्षण, इंटरनल सिक्योरिटी और पॉलिसी मेकिंग होगा. उनका रूरल डेवलपमेंट पर ज्यादा फोकस रहेगा क्योंकि रूरल और अर्बन में फर्क बहुत ज्यादा हो रहा है.

मुरादाबादः जिले में रहने वाले उत्तम ने यूपीएससी की परीक्षा में 121 वीं रैंक हासिल की है. उत्तम का परिवार मूलरूप से बुलंदशहर का रहने वाला है. उत्तम तीन साल से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. दो साल तक बिना कोचिंग के तैयाीर की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के लिए (RAU'S IAS) दिल्ली से कोचिंग की थी. उन्होंने दूसरे अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की. परिणाम आने के बाद खुशी का माहौल है. घर पर बधाई देने वाले का तांता लगा है.


यूपीएससी 2021 की परीक्षा में 121वीं रैंक हासिल करने वाले उत्तम का परिवार मुलरूप बुलंदशहर के रहने वाला है. उनके पिता नवीन शर्मा बिजली विभाग में अधिशासी अभियंता ट्रांसमीशन के पद पर मुरादाबाद में तैनात है. 2017 में उत्तम के पिता का मुरादाबाद ट्रांसफर हुआ था. जून 2021 में उत्तम भी मुरादाबाद आकर अपने परिवार के साथ रहने लगे थे.

ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा बुलंदशहर में ही हुई थी. हाई स्कूल 2013 में 9.8 सीजीपीए थी, जो अपग्रेट के बाद 10 प्रतिशत हो गयी और इंटर में 78 सीबीएससी बोर्ड में हासिल किए थे. उत्तम अपना आदर्श अपने पिता और दादी को मानते है. उत्तम ने बताया कि इस सफलता के पीछे पूरा परिवार उनके साथ हार और जीत दोनो समय पर खड़ा रहा.


जनजाति को आगे बढ़ने के लिए काम करूंगा

उत्तम ने बताया कि जब उनका इंटरव्यू हुआ तो कोई ऐसा सवाल नहीं था जिसका जवाब देने में उनको कोई परेशानी हुई हो. इंटरव्यू में सभी सवाल बेसिक जानकारी वाले थे कोई सवाल कठिन नहीं था. किताब पढ़ने की बात करें तो ज्यादातर इंटरनेशन रिलेशन से संबंधित किताबे पढ़ना उनको पसंद है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि में वे जनजातीय के लिए काम करें जो आज भी पिछड़ी हुई हैं.

शिक्षा, निरीक्षण और अंदरूनी सुरक्षा की जिम्मेदारी मिली है

उत्तम ने बताया कि उनको जो पहली जिम्मेदारी मिली है वह काम पॉल्यूशन इंप्लाइमेंटेशन की होगा. इसको बाद एजुकेशन का निरिक्षण, इंटरनल सिक्योरिटी और पॉलिसी मेकिंग होगा. उनका रूरल डेवलपमेंट पर ज्यादा फोकस रहेगा क्योंकि रूरल और अर्बन में फर्क बहुत ज्यादा हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.