मुरादाबाद: भीमराव अंबेडकर पुलिस अकेडमी में शुक्रवार को वर्ष 2019 बैच के 125 सब इंस्पेक्टरों को शपथ दिलाई गई. शपथ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया. शपथ लेने वाले 125 सब इंस्पेक्टर हो या फिर दर्शक दीर्घा में बैठे पुलिस अधिकारी सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों पूरा पालन किया.
सभी पुलिसकर्मियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने फर्ज को अंजाम देने की बात समझाते हुए बधाई दी गई. इस दौरान ट्रेनिंग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सब इंस्पेक्टरों को सम्मानित भी किया गया.
एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि पासिंग आउट परेड में 125 सब इंस्पेक्टर पास आउट हुए हैं. कोरोना वायरस के चलते जो पारंपरिक परेड होती थी, वह नहीं की गई है क्योंकि शासन की तरफ से कोरोना को लेकर गाइड लाइन जारी की गई थी. उसको देखते हुए पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया.
सब इंसपेक्टरों को मिली तैनाती
एडीजी ने बताया कि कोविड महामारी से निपटने के लिए सभी सब इंस्पेक्टरों को जहां तैनाती मिली है वहां भेजने का आदेश है. पुलिस ट्रेनिग में यह भी बताया गया कि किस तरह से विषम परिस्थितियों में पुलिस कर्मियों को काम करना है. ट्रेनिग के दौरान आपदा प्रबंधन के बारे में बताया जाता है.