मुरादाबाद : आपने एक अनार सौ बीमार वाली कहावत तो सुनी ही होगी. लेकिन मुरादाबाद जिले में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है. यहां एक ही युवक से शादी करने के लिए दो महिलाएं तैयार हैं. जहां एक महिला युवक को तीन तलाक का कारण बताते हुए अपना प्रेमी बता रही है तो दूसरी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर देकर उससे शादी करवाने की गुहार लगा रही है. इधर, मुरादाबाद पुलिस भी महिलाओं को मनाने में जुटी हुई है, लेकिन महिलाएं कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थी. काफी समझाने के बाद एक महिला ने अपनी तहरीर वापस ली है.
ये है पूरा मामला-
दरअसल, यह मामला मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. यहां भोजपुर की रहने वाली एक महिला ने कुछ दिन पहले कोतवाली में एक तहरीर दी कि ठाकुरद्वारा कस्बे के रहने वाले एक युवक से वह प्यार करती है और उससे निकाह करना चाहती है. महिला की गुहार पर पुलिस ने युवक की तलाश शुरू की. जब युवक मिला तो उसे थाने लाया गया. लेकिन कुछ ही देर में एक और महिला कोतवाली पहुंच गयी.
एक और महिला ने दी तहरीर
उत्तराखंड में जसपुर कस्बे की रहने वाली 3 बच्चों की मां ने भी कोतवाली में अपनी गुहार लगाते हुए कहा कि युवक उसका भी प्रेमी है. इतना ही नहीं महिला ने यहां तक दावा किया कि इसी लड़के के कारण उसके पति ने उसको तीन तलाक दे दिया है. ऐसे में वह युवक के साथ निकाह करेगी. वहीं एक युवक पर एक साथ दो महिलाओं के दावे से पुलिस भी दुविधा में पड़ गई. उधर दोनों महिलाएं पीछे हटने को तैयार नहीं हो रही थीं.
महिलाएं लगाती रहीं कोतवाली के चक्कर
युवक की प्रेमिकाएं दो दिनों तक कोतवाली का चक्कर लगाती रहीं. इस दौरान पुलिस भी इस कशमकश में उल्झी रही कि किसके हाथ युवक को सौंपा जाए. आखिरकार पुलिस के काफी समझाने-बुझाने पर भोजपुर की रहने वाली महिला ने अपनी तहरीर वापस ली. तब जाकर इस प्रेम कहानी का पटाक्षेप हो सका.
इस तरह निपटा मामला
ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए ठाकुरद्वारा कोतवाली के प्रभारी सत्येंद्र पवार ने बताया कि इस मामले का अब निस्तारण हो चुका है. जिस महिला ने तहरीर दी थी, उसने अपनी तहरीर वापस ले ली है. अब युवक की मर्जी है कि वह दोनों से निकाह करता है या किसी एक से. फिलहाल पुलिस ने दोनों महिलाओं और युवक को समझा बुझा दिया है.