मुरादाबाद: जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देर रात दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई. मारपीट इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि पार्क में बैठे बच्चों के बीच मोबाइल देखने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जिसके बाद घरों तक मामला पहुंचा और देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया. पथराव मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मारपीट में घायल लोगों को पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है.
मोबाइल को लेकर हुआ विवाद
आपको बता दें कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हिमगिरि कॉलोनी में देर रात बच्चों में मोबाइल को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई, जिसके बाद दोनों तरफ से पथराव चालू हो गया. पुलिस के मुताबिक विवाद की शुरुआत पार्क में बैठे दो बच्चों में मोबाइल देखने को लेकर हुई थी. देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, इस दौरान दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ. सूचना पर हरथला चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और चार मामूली घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
मारपीट और पथराव का वीडियो वायरल
मारपीट और पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्ष एक दूसरे पर हमला करते नजर आ रहे हैं. बच्चों के मामूली विवाद में परिवारों की महिलाएं भी मारपीट में पीछे नहीं रहीं. हिमगिरि कॉलोनी में हुई इस घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति को देखते हुए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है.
पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही दोनों पक्षों के एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. मामले में अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है.
दीपक भूकर, सीओ सिविल लाइन