ETV Bharat / state

NH-24 पर सड़क किनारे खड़ी कार पर पलटा ट्रक, घटना सीसीटीवी में कैद

author img

By

Published : Jan 23, 2021, 10:37 PM IST

नेशनल हाईवे-24 पर गन्ने से लदा एक ट्रक सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट गया. गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग भोजन करने के लिए होटल में गए थे, नही तो बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रक के पलटने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

moradabad road accident
खड़ी कार पर पलटा ट्रक.

मुरादाबाद : नेशनल हाईवे-24 पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक गन्ने से भरा ट्रक रोड के किनारे खड़ी कार पर पलट गया. गनीमत यह रही कि कार में सवार सभी लोग सड़क के किनारे एक होटल में खाना खाने के लिए गए थे, वरना एक बड़ा हादसा हो जाता. ट्रक पलटने की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया.

moradabad road accident
इस कार पर पलटा था ट्रक.
नेशनल हाईवे-24 दिल्ली-लखनऊ मार्ग का 6 लाइन का काम इस समय तेज गति से चल रहा है, जिसकी वजह से मुरादाबाद के पाकबड़ा थाने के टीएमयू के पास केलसा बाईपास पर कट होने की वजह से लंबा जाम लगा रहता है. केलसा बाईपास के पास कई खाने के होटल है, जहां हाईवे पर चलने वाले लोग खाना खाने या चाय पीने के लिए रुक जाते हैं. आज शनिवार की शाम होटल के सामने हाईवे पर जाम लगा हुआ था. तभी मुरादाबाद के तरफ से गन्ने से लदा एक ट्रक हाईवे पर जाम लगने की वजह से बहुत धीरे-धीरे चल रहा था. जैसे ही ट्रक के ड्राइवर ने ट्रक को सड़क से नीचे उतारने की कोशिश की, तभी बेलेंस बिगड़ने की वजह से सड़क के किनारे खड़ी कार पर ट्रक पलट गया.

गनीमत यह रही कार में सवार सभी लोग होटल में बैठकर खाना खा रहे थे. अगर कार में कोई बैठा हुआ होता या किसी सड़क पर चलती हुई कर पर ट्रक पलट जाता तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता.


ओवरलोड की वजह से हुआ हादसा
कार स्वामी सतवीर का कहना है कि ट्रक में गन्ना ओवर लोड था, जिसकी वजह से वह पलट गया. कार एक साइड में खड़ी थी. वहीं ट्रक ड्राइवर कमल का कहना है कि बैलेंस बनाने के लिए वो ट्रक की एक साइड के पहियों को सड़क से नीचे उतार रहा था, साइड ऊपर नीचे होने की वजह से ट्रक पलट गया. जानबूझकर ट्रक नहीं पलटा है. अगर ऐसा नहीं करता तो ट्रक शायद बीच हाईवे में पलट सकता था.

मुरादाबाद : नेशनल हाईवे-24 पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक गन्ने से भरा ट्रक रोड के किनारे खड़ी कार पर पलट गया. गनीमत यह रही कि कार में सवार सभी लोग सड़क के किनारे एक होटल में खाना खाने के लिए गए थे, वरना एक बड़ा हादसा हो जाता. ट्रक पलटने की ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया.

moradabad road accident
इस कार पर पलटा था ट्रक.
नेशनल हाईवे-24 दिल्ली-लखनऊ मार्ग का 6 लाइन का काम इस समय तेज गति से चल रहा है, जिसकी वजह से मुरादाबाद के पाकबड़ा थाने के टीएमयू के पास केलसा बाईपास पर कट होने की वजह से लंबा जाम लगा रहता है. केलसा बाईपास के पास कई खाने के होटल है, जहां हाईवे पर चलने वाले लोग खाना खाने या चाय पीने के लिए रुक जाते हैं. आज शनिवार की शाम होटल के सामने हाईवे पर जाम लगा हुआ था. तभी मुरादाबाद के तरफ से गन्ने से लदा एक ट्रक हाईवे पर जाम लगने की वजह से बहुत धीरे-धीरे चल रहा था. जैसे ही ट्रक के ड्राइवर ने ट्रक को सड़क से नीचे उतारने की कोशिश की, तभी बेलेंस बिगड़ने की वजह से सड़क के किनारे खड़ी कार पर ट्रक पलट गया.

गनीमत यह रही कार में सवार सभी लोग होटल में बैठकर खाना खा रहे थे. अगर कार में कोई बैठा हुआ होता या किसी सड़क पर चलती हुई कर पर ट्रक पलट जाता तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता.


ओवरलोड की वजह से हुआ हादसा
कार स्वामी सतवीर का कहना है कि ट्रक में गन्ना ओवर लोड था, जिसकी वजह से वह पलट गया. कार एक साइड में खड़ी थी. वहीं ट्रक ड्राइवर कमल का कहना है कि बैलेंस बनाने के लिए वो ट्रक की एक साइड के पहियों को सड़क से नीचे उतार रहा था, साइड ऊपर नीचे होने की वजह से ट्रक पलट गया. जानबूझकर ट्रक नहीं पलटा है. अगर ऐसा नहीं करता तो ट्रक शायद बीच हाईवे में पलट सकता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.