मुरादाबाद: जिले की सिविल लाइन थाने ने पुलिस की दो टीम गठित कर अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर सयुंक्त रूप से दो मामलों का खुलासा किया है. पहले मामले में पुलिस की टीम ने एक मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने चोरी की स्कूटी बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तस्करों के पास से 1 किलो 700 ग्राम गांजा भी बरामद किया है. वहीं पकड़े गए तीनों आरोपियों को जेल भेजा दिया गया है.
इसके साथ ही दूसरे मामले में सिविल लाइन थाना क्षेत्र से कुछ दिन पहले एक स्कूटी चोरी हो गई थी. जिसको कचहरी के पास से अरविंद और पीयूष नाम के दो व्यक्तियों से बरामद कर ली गई है. स्कूटी की तलाशी में डिग्गी से 1 किलो 700 ग्राम गांजा भी बरामद किया गया. चोरी की स्कूटी को पेंट कर यह लोग चला रहे थे. यह दोनों पहले से ही अलग-अलग स्थानों पर जाकर गांजे की सप्लाई करते है. पकड़े गए तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.