मुरादाबाद: जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में रोडवेज बस में तमंचे के बल पर लूट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों बदमाश शातिर अपराधी हैं. पुलिस ने बदमाशों के पास से घटना में इस्तेमाल बाइक और तमंचा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया एक बदमाश वर्तमान में पैरोल पर जेल से रिहा हुआ था, जिसके बाद उसने अपने साथियों संग लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
मुरादाबाद पुलिस ने बीचे तीस जुलाई को बिलारी क्षेत्र में बस में हुई लूट की घटना का खुलासा कर दिया है. तीस जुलाई की रात को बदायूं डिपो की रोडवेज बस को बस में सवार दो यात्रियों ने तमंचे के बल पर रोक लिया था. इसके बाद वे कंडक्टर से नगदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए थे. बस लूट की इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मच गया था. आलाधिकरियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को बदमाशों को जल्द गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे. बीते सोमवार को बिलारी थाना पुलिस ने बस लूट की घटना को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाशों में शहनवाज, गुलजार और आरिफ शामिल हैं, जो बिलारी क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से लूट में इस्तेमाल बाइक और तमंचा बरामद किया है. साथ ही लूटी गई नगदी और रोडवेज टिकट मशीन भी निशानदेही पर बरामद की है.
एसपी देहात विद्या सागर मिश्र के मुताबिक तीनों बदमाश बेहद शातिर हैं. ये आपराधिक वारदातों को अंजाम देने के मामले में जेल जा चुके हैं. शहनवाज और गुलजार पर लूट और डकैती के आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. साथ ही रेलवे पुलिस द्वारा भी गुलजार को कई मामलों में नामजद किया गया है. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है. पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बस लूट की घटना को अंजाम देना कबूल किया है. पकड़े गए तीनो बदमाशों की उम्र 20 से 22 साल के बीच है.