मुरादाबाद. शहर के मझोला थाना क्षेत्र लाइनपार में रहने वाले विपिन विश्नोई ने रजनीश के साथ मारपीट की. इससे रजनीश की मौत हो गई. विपिन विश्नोई रजनीश का जीजा बताया जाता है. रजनीश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया.
बताया जाता है कि जीजा विपिन विश्नोई ने पहले तो साले रजनीश ठाकुर के साथ शराब पी और फिर किसी बात पर उनमें विवाद हो गया. इस पर जीजा ने साले की जमकर पिटाई कर दी. इससे साले रजनीश की हालत काफी बिगड़ गई. बाद में परिजन उसे आनन-फानन एक निजी अस्पताल ले गए जहां उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें : महिला ने पति-पत्नि के रिश्ते की उड़ाई धज्जियां, पति की गला दबाकर हत्या
मौके पर पहुंची पुलिस ने रजनीश के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही रजनीश के मौत का कारण पता लग सकेगा. पुलिस ने आरोपी जीजा को हिरासत में ले लिया है. घटना की जानकारी लगते ही एएसपी सागर जैन भी मौके पर पहुंच गए.