ETV Bharat / state

"ज्ञानवापी सील किया तो कुर्बान हो जाएंगे, कबूल नहीं करेंगे"- सपा सांसद

संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ज्ञानवापी परिसर को सील किए जाने की अफवाह पर कहा कि अगर ऐसा हो तो ये बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ज्ञानवापी परिसर में कोई शिवलिंग नहीं है. यह सब सरकार का प्रोपेगेंडा है और इससे सिर्फ नफरत फैलाई जा रही है.

सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क.
सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क.
author img

By

Published : May 19, 2022, 12:54 PM IST

Updated : May 19, 2022, 1:25 PM IST

मुरादाबाद: अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ज्ञानवापी विवाद पर बयान दिया है. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि ज्ञानवापी परिसर में कोई शिवलिंग नहीं है. यह सब सरकार का प्रोपेगेंडा है. इससे सिर्फ नफरत फैलाई जा रही है और इससे देश का भला नहीं हो सकता.

जानकारी देते सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क.

सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिलने की बात को सिरे से खारिज करते कहा कि सरकार की यह पॉलिसी मुल्क के खिलाफ है. हम लोग यहीं के हैं, यहीं रहेंगे और यहीं पर मरेंगे. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, मुसलमानों के खिलाफ इस तरह की पॉलिसी बरती गई. जो नफरत फैलाई जा रही है, इससे मुल्क को नुकसान होगा. मस्जिद बने एक मुद्दत हो गई है और मुसलमान अपनी मस्जिद में शिवलिंग क्यों लगाएंगे.

सपा सांसद डॉ. बर्क ने कहा, ये लोग देश में नफरत फैला रहे हैं और जहां तक कुतुबमीनार या ज्ञानवापी मस्जिद के बनने की बात है तो ये कोई आज की बनी हुई है? आज इसमें शिवलिंग निकल आया, ये सब झूठ है और इस तरह से झूठे प्रोपेगेंडा को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, वो देश के मुसलमानों से कहना चाहते हैं कि वो तैयार रहें और अपने मुस्तकबिल के लिए सोचें.

सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा सरकार को देश की तरक्की के लिए सभी लोगों को एक साथ इकट्ठा करना चाहिए और मुल्क की तरक्की के लिए काम करना चाहिए. हमें किसी के मंदिर पर एतराज नहीं है. कुतुब मीनार और ज्ञानवापी मस्जिद सदियों पुरानी बनी हुई है. यह सब झूठे प्रोपेगेंडा है.

इसे भी पढे़ं-देश में मुसलमानों के साथ हो रहा जुर्म-नाइंसाफी, कहां तक बर्दाश्त करेंगे : सपा सांसद

मुरादाबाद: अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में बने रहने वाले सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने ज्ञानवापी विवाद पर बयान दिया है. शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि ज्ञानवापी परिसर में कोई शिवलिंग नहीं है. यह सब सरकार का प्रोपेगेंडा है. इससे सिर्फ नफरत फैलाई जा रही है और इससे देश का भला नहीं हो सकता.

जानकारी देते सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क.

सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग मिलने की बात को सिरे से खारिज करते कहा कि सरकार की यह पॉलिसी मुल्क के खिलाफ है. हम लोग यहीं के हैं, यहीं रहेंगे और यहीं पर मरेंगे. उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, मुसलमानों के खिलाफ इस तरह की पॉलिसी बरती गई. जो नफरत फैलाई जा रही है, इससे मुल्क को नुकसान होगा. मस्जिद बने एक मुद्दत हो गई है और मुसलमान अपनी मस्जिद में शिवलिंग क्यों लगाएंगे.

सपा सांसद डॉ. बर्क ने कहा, ये लोग देश में नफरत फैला रहे हैं और जहां तक कुतुबमीनार या ज्ञानवापी मस्जिद के बनने की बात है तो ये कोई आज की बनी हुई है? आज इसमें शिवलिंग निकल आया, ये सब झूठ है और इस तरह से झूठे प्रोपेगेंडा को हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, वो देश के मुसलमानों से कहना चाहते हैं कि वो तैयार रहें और अपने मुस्तकबिल के लिए सोचें.

सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा सरकार को देश की तरक्की के लिए सभी लोगों को एक साथ इकट्ठा करना चाहिए और मुल्क की तरक्की के लिए काम करना चाहिए. हमें किसी के मंदिर पर एतराज नहीं है. कुतुब मीनार और ज्ञानवापी मस्जिद सदियों पुरानी बनी हुई है. यह सब झूठे प्रोपेगेंडा है.

इसे भी पढे़ं-देश में मुसलमानों के साथ हो रहा जुर्म-नाइंसाफी, कहां तक बर्दाश्त करेंगे : सपा सांसद

Last Updated : May 19, 2022, 1:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.