ETV Bharat / state

जयप्रदा टिप्पणी मामले में कोर्ट में पेश हुए आजम खान, बोले- रंजिश के तहत फंसाया गया - जयप्रदा पर अभद्र टिप्पणी

जयप्रदा पर अभद्र टिप्पणी व 2008 के एक मामले में सपा नेता आजम खान अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ मुरादाबाद के एमपी एमएलए कोर्ट (Moradabad MP MLA Court) में पहुंचे. जहां वह मीडिया से बचते नजर आए.

सपा नेता आजम खान अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ  मुरादाबाद के एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे..
सपा नेता आजम खान अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ मुरादाबाद के एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे..
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 5:21 PM IST

मुरादाबादः सपा नेता आजम खान (SP leader Azam Khan) अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ जयप्रदा पर अभद्र टिप्पणी व 2008 के एक मामले में पेशी के लिए मुरादाबाद के एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे. जहां भड़काऊ भाषण के मामले में तीन साल की सजा पर आजम खान मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले मैं मीडिया ज्वाइन कर लूं, उसके बाद आपके सवाल का जबाब दूंगा. कोर्ट में आजम खान ने कहा कि मुझे रंजिश के तहत फंसाया गया है. कोर्ट में अगली तारीख पर सबूत भी पेश कर देंगे.

सपा नेता आजम खान के वकील शाहनवाज ने कही ये बातें..

बता दें कि रामपुर जनपद की न्यायालय ने भड़काऊ भाषण में तीन साल की सजा सुनाने के बाद व अपना विधायक पद गंवा चुके आजम खान मंगलवार को जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पड़ी और छजलैट मामले में एमपी एमएलए कोर्ट कोर्ट में पेश होने के लिए मुरादाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भड़काऊ भाषण वाले मामले में सवाल किया गया तो कहा कि आपके सवाल के जबाब देने के लिए पहले मैं मीडिया ज्वाइन करूंगा. बहुत जल्द एक चैनल ज्वाइन करूंगा.


आजम खां ने कोर्ट से कहा कि रंजिश के तहत फंसाया
2008 में छजलैट मामले व जयाप्रदा मामले में कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराने के लिए मुरादाबाद कोर्ट में पेश हुए थे. आजम खान ने कोर्ट में अपने बयान में घटना के संबंध में इंकार किया है. उस घटना से को लेकर उन्होंने कहा कि रंजिश में झूठा फंसाया गया है. अदालत ने उनसे यह सवाल किया कि आपको क्या आपने डिफेंस में कुछ कहना है. डिफेंस में कुछ एविडेंस देनी है. तो उन्होंने डिफेंस एविडेंस के लिए उन्होंने कहा कि हां देनी है. उसके लिए 3 तारीख डिटेल लिस्ट दे दी जाएगी. इसलिए उसमें 4 नवंबर तारीख लगी है.


यह भी पढ़ें- मंत्री को नदारद मिले पीडब्ल्यूडी मुख्यालय के अधिकांश कर्मचारी, होगा एक्शन

मुरादाबादः सपा नेता आजम खान (SP leader Azam Khan) अपने बेटे अब्दुल्लाह आजम के साथ जयप्रदा पर अभद्र टिप्पणी व 2008 के एक मामले में पेशी के लिए मुरादाबाद के एमपी एमएलए कोर्ट पहुंचे. जहां भड़काऊ भाषण के मामले में तीन साल की सजा पर आजम खान मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले मैं मीडिया ज्वाइन कर लूं, उसके बाद आपके सवाल का जबाब दूंगा. कोर्ट में आजम खान ने कहा कि मुझे रंजिश के तहत फंसाया गया है. कोर्ट में अगली तारीख पर सबूत भी पेश कर देंगे.

सपा नेता आजम खान के वकील शाहनवाज ने कही ये बातें..

बता दें कि रामपुर जनपद की न्यायालय ने भड़काऊ भाषण में तीन साल की सजा सुनाने के बाद व अपना विधायक पद गंवा चुके आजम खान मंगलवार को जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पड़ी और छजलैट मामले में एमपी एमएलए कोर्ट कोर्ट में पेश होने के लिए मुरादाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भड़काऊ भाषण वाले मामले में सवाल किया गया तो कहा कि आपके सवाल के जबाब देने के लिए पहले मैं मीडिया ज्वाइन करूंगा. बहुत जल्द एक चैनल ज्वाइन करूंगा.


आजम खां ने कोर्ट से कहा कि रंजिश के तहत फंसाया
2008 में छजलैट मामले व जयाप्रदा मामले में कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराने के लिए मुरादाबाद कोर्ट में पेश हुए थे. आजम खान ने कोर्ट में अपने बयान में घटना के संबंध में इंकार किया है. उस घटना से को लेकर उन्होंने कहा कि रंजिश में झूठा फंसाया गया है. अदालत ने उनसे यह सवाल किया कि आपको क्या आपने डिफेंस में कुछ कहना है. डिफेंस में कुछ एविडेंस देनी है. तो उन्होंने डिफेंस एविडेंस के लिए उन्होंने कहा कि हां देनी है. उसके लिए 3 तारीख डिटेल लिस्ट दे दी जाएगी. इसलिए उसमें 4 नवंबर तारीख लगी है.


यह भी पढ़ें- मंत्री को नदारद मिले पीडब्ल्यूडी मुख्यालय के अधिकांश कर्मचारी, होगा एक्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.