ETV Bharat / state

मुरादाबाद: कोरोना संकट में जरूरतमंदों की मदद को आगे आ रहें समाजसेवी - मुरादाबाद में जरूरतमंदों की मदद को आगे आ रहें समाजसेवी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन की घोषणा के बाद संकट की इस घड़ी में सबसे ज्यादा दिक्कत उन लोगों को हो रहीं है, जो हर रोज मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. ऐसे लोगों की मदद के लिए प्रदेश के कारोबारी, समाजसेवी, सरकारी नौकरी, पेशा और निजी सेवा में कार्यरत लोग लगातार आगे आकर उनका सहारा बन रहे हैं.

moradabad news
जरूरतमंदो की मदद करते समाजसेवी
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 11:22 AM IST

मुरादाबाद : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से जहां पूरा देश लड़ रहा है, वहीं इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए हर देशवासी एकजुट हुआ है. मुरादाबाद जनपद में कोरोना महामारी के चलते हजारों मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गयी है. लेकिन मुश्किल हालात में शहरवासी जरूरतमंदों की मदद के लिए खुलकर आगे आ रहें है.

प्रवासी मजदूरों को भोजन मुहैया कराने के लिए मुरादाबाद की सड़कों पर जहां दर्जनों समाजसेवी दिन-रात सेवा में जुटे हैं, वहीं कई कारोबारी आने वाले दिनों में गरीब परिवारों के लिए राशन की सामग्री एकत्रित करने में जुटे हैं. कोरोना की इस लड़ाई में कारोबारी, समाजसेवी, सरकारी नौकरीपेशा और निजी सेवा में कार्यरत लोग लगातार आगे आकर जरूररमन्दों का सहारा बन रहे हैं.

मुरादाबाद जनपद में मजदूर वर्ग और असहाय के लिए जगह-जगह भोजन, चाय की व्यवस्था की गई है. खाने-पीने के स्टॉल के साथ-साथ गाड़ियों की मदद से भी लोगों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है. भोजन की व्यवस्था होने से जहां पैदल आ रहें लोगों को राहत मिल रहीं है वहीं, शहर के कई हिस्सों में गरीब परिवारों के लिए राशन जुटाने का भी काम शुरू किया गया है.

जनपद निवासी समाजसेवी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि कोरोना संकट से लड़ने के लिए देशवासियों का घरों में रहना जरूरी है, लेकिन करोड़ों गरीब परिवारों के सामने इस दौरान दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में सरकार और प्रशासन के अलावा समाजसेवी स्थानीय लोगों के सहयोग से बेसहारा और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.

मुरादाबाद : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव से जहां पूरा देश लड़ रहा है, वहीं इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की मदद के लिए हर देशवासी एकजुट हुआ है. मुरादाबाद जनपद में कोरोना महामारी के चलते हजारों मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या पैदा हो गयी है. लेकिन मुश्किल हालात में शहरवासी जरूरतमंदों की मदद के लिए खुलकर आगे आ रहें है.

प्रवासी मजदूरों को भोजन मुहैया कराने के लिए मुरादाबाद की सड़कों पर जहां दर्जनों समाजसेवी दिन-रात सेवा में जुटे हैं, वहीं कई कारोबारी आने वाले दिनों में गरीब परिवारों के लिए राशन की सामग्री एकत्रित करने में जुटे हैं. कोरोना की इस लड़ाई में कारोबारी, समाजसेवी, सरकारी नौकरीपेशा और निजी सेवा में कार्यरत लोग लगातार आगे आकर जरूररमन्दों का सहारा बन रहे हैं.

मुरादाबाद जनपद में मजदूर वर्ग और असहाय के लिए जगह-जगह भोजन, चाय की व्यवस्था की गई है. खाने-पीने के स्टॉल के साथ-साथ गाड़ियों की मदद से भी लोगों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है. भोजन की व्यवस्था होने से जहां पैदल आ रहें लोगों को राहत मिल रहीं है वहीं, शहर के कई हिस्सों में गरीब परिवारों के लिए राशन जुटाने का भी काम शुरू किया गया है.

जनपद निवासी समाजसेवी सुनील कुमार विश्नोई ने बताया कि कोरोना संकट से लड़ने के लिए देशवासियों का घरों में रहना जरूरी है, लेकिन करोड़ों गरीब परिवारों के सामने इस दौरान दो वक्त की रोटी का इंतजाम करना मुश्किल हो रहा है, ऐसे में सरकार और प्रशासन के अलावा समाजसेवी स्थानीय लोगों के सहयोग से बेसहारा और जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.