ETV Bharat / state

मुरादाबाद में कोरोना के सात नए मामलों की पुष्टि

author img

By

Published : May 13, 2020, 11:03 PM IST

यूपी के मुरादाबाद में कोरोना के सात नए मामलों की पुष्टि हुई है. जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 131 पहुंच गई है, जिसमें से 90 मरीज ठीक हो चुके हैं.

मुरादाबाद समाचार.
मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय.

मुरादाबाद: जनपद में कोरोना के सात नए मामले सामने आए. जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 131 पहुंच गई है. बुधवार को मिली रिपोर्ट में एक सब्जी विक्रेता और हेल्थ केयर वर्कर में संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्राप्त रिपोर्ट में शहर के बीच स्थित टाउनहाल क्षेत्र में रहने वाला एक हेल्थ केयर वर्कर भी संक्रमित पाया गया है. इसके साथ मझोला क्षेत्र में रहने वाले एक सब्जी विक्रेता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

संक्रमित सब्जी विक्रेता लगातार हॉट स्पॉट क्षेत्र नबाबपुरा में सब्जी बेचने का काम कर रहा था. सिविल लाइन स्थित चक्कर की मिलक में रहने वाले एक 73 वर्षीय बुजुर्ग की बीते मंगलवार को कोविड-19 अस्पताल में मौत हुई थी बुधवार को मिली रिपोर्ट में मृतक बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्राप्त रिपोर्ट में चार मरीज पहले से घोषित हॉट स्पॉट क्षेत्र के रहने वाले हैं.

90 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

जनपद में इलाज के दौरान छह मरीजों की मौत हुई है. 90 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वर्तमान में 35 सक्रिय मरीज अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती हैं. जनपद में 13 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया हैं. बुधवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अब संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने के साथ उनके संपर्क में आए लोगों को तलाशना शुरू कर दिया है. स्वास्थय विभाग पॉजिटिव पाए गए सब्जी विक्रेता के संपर्क तलाशने के साथ उन परिवारों की भी जानकारी जुटा रहा है, जहां सब्जी विक्रेता सब्जियां देकर आता था.


मुरादाबाद: जनपद में कोरोना के सात नए मामले सामने आए. जिले में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 131 पहुंच गई है. बुधवार को मिली रिपोर्ट में एक सब्जी विक्रेता और हेल्थ केयर वर्कर में संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्राप्त रिपोर्ट में शहर के बीच स्थित टाउनहाल क्षेत्र में रहने वाला एक हेल्थ केयर वर्कर भी संक्रमित पाया गया है. इसके साथ मझोला क्षेत्र में रहने वाले एक सब्जी विक्रेता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

संक्रमित सब्जी विक्रेता लगातार हॉट स्पॉट क्षेत्र नबाबपुरा में सब्जी बेचने का काम कर रहा था. सिविल लाइन स्थित चक्कर की मिलक में रहने वाले एक 73 वर्षीय बुजुर्ग की बीते मंगलवार को कोविड-19 अस्पताल में मौत हुई थी बुधवार को मिली रिपोर्ट में मृतक बुजुर्ग में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. प्राप्त रिपोर्ट में चार मरीज पहले से घोषित हॉट स्पॉट क्षेत्र के रहने वाले हैं.

90 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

जनपद में इलाज के दौरान छह मरीजों की मौत हुई है. 90 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वर्तमान में 35 सक्रिय मरीज अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती हैं. जनपद में 13 क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया हैं. बुधवार को प्राप्त हुई रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अब संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने के साथ उनके संपर्क में आए लोगों को तलाशना शुरू कर दिया है. स्वास्थय विभाग पॉजिटिव पाए गए सब्जी विक्रेता के संपर्क तलाशने के साथ उन परिवारों की भी जानकारी जुटा रहा है, जहां सब्जी विक्रेता सब्जियां देकर आता था.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.