मुरादाबाद: जनसंघ के निर्माता श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के मौके पर शनिवार को भाजपा ने सदस्यता अभियान चलाया. सदस्यता अभियान के कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे.
संजीव बालियान ने कहा-
- भाजपा के इस समय 11 करोड़ सदस्य है.
- सदस्यता अभियान चलाकर भाजपा ने 20 करोड़ सदस्यों का लक्ष्य रखा है.
- पुराने सदस्य की सदस्यता भी रेन्यू होगी.
- भाजपा कार्यकर्ता गांव-गांव, शहर-शहर जाकर नए सदस्य बनाएंगे.
- मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव में धर्म और जाति के अनुसार वोटिंग हुई थी.
- एक बहुत बड़ा तबका है जो हमको वोट देना नहीं चाहता.
- भाजपा सरकार कितने भी अच्छा काम करे, लेकिन वोट नहीं देते.
- समय आएगा उनकी भी विचारधारा बदलेगी और वह भाजपा के साथ आएंगे.
जयप्रदा पर रामपुर के सांसद आजम खां और मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन द्वारा की गई टिप्पणी पर संजीव बालियान ने कहा कि लोगों का राजनीति करने का अपना-अपना तरीका है. रामपुर के सांसद केवल मैं और हम पर खत्म हैं. संसद में भी दो बार भाषण दिया उस भाषण में भी मैं और हम पर खत्म किया. हम अलग पार्टी से हो सकते हैं. हमारी विचार धारा अलग हो सकती है, लेकिन किसी भी महिला के लिए इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.