मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग की सदस्य एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री साध्वी गीता प्रधान अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है. शुक्रवार को हैदराबाद एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए साध्वी गीता प्रधान ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहीं है, लेकिन कांग्रेस और गांधी परिवार ने हमेशा से ही रेप के आरोपियों को संरक्षण देने और उन्हें आगे बढ़ाने का किया है.
गीता प्रधान ने हैदराबाद एनकाउंटर पर खुशी जताई और हैदराबाद पुलिस की कार्यप्रणाली को जमकर सराहा. वहीं, एक सवाल के जवाब में साध्वी गीता प्रधान ने कांग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने हमेशा से रेप के आरोपियों को अपनी सरकार में आगे बढ़ाने का काम किया था. कांग्रेस नेताओं का नाम लेते हुए साध्वी गीता प्रधान ने गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला.
यह भी पढ़ें: निर्भया फंड : देशभर के थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना के लिए 100 करोड़ आवंटित