मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र में शनिवार को एक रिटायर्ड दारोगा ने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या के बाद रिटायर्ड दारोगा ने भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. घटना की जानकारी बेटे ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजन घटना को लेकर ज्यादा कुछ कहने को तैयार नहीं है, लेकिन शुरुआती जांच में मामला मानसिक तनाव से जुड़ा बताया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के रिटायर्ड दारोगा करमवीर सिंह अपने परिवार के साथ मझोला क्षेत्र स्थित अलकनन्दा कॉलोनी में रहते थे. कुछ साल पहले दारोगा करमवीर सिंह के बेटे की मौत हो गयी थी, जिसके बाद वह काफी परेशान रहने लगे थे. रामपुर जनपद में अपनी तैनाती के दौरान करमवीर सिंह रिटायर्ड हो गए और घर पर रहने लगे.
रिटायर्ड दारोगा ने लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया
करमवीर सिंह के बेटे के मुताबिक शनिवार तड़के उसने घर के अंदर गोली चलने की आवाज सुनी. घर के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था, जिसको बमुश्किल खोला गया. कमरे में रिटायर्ड दारोगा का शव फांसी पर लटकता मिला, जबकि पत्नी का शव बिस्तर पर पड़ा था. कमरे में मिले सुसाइड नोट में रिटायर्ड दारोगा ने घटना के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है.
पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया
परिजनों के मुताबिक बेटे की मौत के बाद से करमवीर सिंह की पत्नी का स्वास्थ्य काफी समय से खराब चल रहा था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी बेटे ने थाने पर दी थी, जिसके बाद फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार करने के साथ मौके पर मिले सुसाइड नोट की भी जांच कर रहे हैं.
सीओ सिविल लाइन आदित्य ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित परिवार के घर पर कोहराम मचा है. एक साथ दो मौतों से पूरे इलाके में हड़कम्प है. पत्नी की हत्या के बाद रिटायर्ड दारोगा के खुदकुशी से लोग हैरान हैं.