ETV Bharat / state

मुरादाबाद: ईदगाह मैदान में चल रहा प्रदर्शन समाप्त - सीएए के खिलाफ प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में 29 जनवरी से चल रहे प्रदर्शन को समाप्त कर दिया गया है. यह प्रदर्शन सीएए और एनआरसी के विरोध में किया जा रहा था.

समाप्त हुआ ईदगाह मैदान में चल रहा धरना.
समाप्त हुआ ईदगाह मैदान में चल रहा धरना.
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 4:08 PM IST

मुरादाबाद: कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन समाप्त होने के बाद मुरादाबाद के ईदगाह मैदान में चल रहा धरना भी समाप्त हो गया. 29 जनवरी से ईदगाह मैदान में धरना-प्रदर्शन चल रहा था. कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा धरना समाप्त करने के लिए कमेटी के लोगों को नोटिस दिया गया था. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शन समाप्त करवा दिया.

समाप्त हुआ ईदगाह मैदान में चल रहा धरना.

29 जनवरी से CAA और NRC को लेकर ईदगाह मैदान में लोग टेंट लगाकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा कमेटी के लोगों को धरना-प्रदर्शन समाप्त करने का 21 मार्च नोटिस दिया था, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन जारी रखा. प्रशासन ने धरना समाप्त करने के लिए गलशहीद थाने में 12 नामजद और 150 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज भी किया, लेकिन यह लोग नहीं माने. प्रशासन ने शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद, सांसद डॉ. एसटी हसन और देहात विधायक हाजी इकराम कुरैशी से बातचीत करके धरना समाप्त करवाने की अपील की.

सोमवार देर रात यह सभी लोग धरना स्थल ईदगाह पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की. प्रदर्शन कर रहे लोगों और कमेटी को बताया कि अगर आप लोग नहीं हटते हैं तो कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना रहेगा. इससे लोगों की जान को खतरा रहेगा. वहीं बातचीत के बाद कमेटी के लोगों ने कोरोना वायरस की जंग जीतने की दुआ करके धरना स्थगित करने का एलान किया. हालांकि इसके कुछ देर बाद ही ईदगाह मैदान पर कुछ लोग धरने पर पहुंच गए.

मंगलवार को पुलिस और प्रशासनिक अफसर ईदगाह मैदान पहुंचे और ईदगाह मैदान को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों में हड़कंप मच गया. अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर धरने को समाप्त कराया गया. नगर निगम की टीम ने ईदगाह मैदान पर लगे टेंट को उखाड़ दिया. इस दौरान भारी पुलिस बल ईदगाह मैदान पर तैनात रहा.

एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि ईदगाह मैदान में CAA और NRC को लेकर धरना-प्रदर्शन चल रहा था. जिसकी वजह से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना रहता और लोगों की जान को खतरा बना रहता. पुलिस बल, अधिकरियों और नगर निगम की टीम के साथ ईदगाह मैदान में पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बात की गई. वह सब लोग धरनास्थल से चले गए हैं. धरना पूरी तरह से समाप्त हो गया है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः KGMU में हजार से भी ज्यादा कोरोना सैंपल्स की हो चुकी टेस्टिंग, 19 पॉजिटिव

मुरादाबाद: कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन समाप्त होने के बाद मुरादाबाद के ईदगाह मैदान में चल रहा धरना भी समाप्त हो गया. 29 जनवरी से ईदगाह मैदान में धरना-प्रदर्शन चल रहा था. कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा धरना समाप्त करने के लिए कमेटी के लोगों को नोटिस दिया गया था. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शन समाप्त करवा दिया.

समाप्त हुआ ईदगाह मैदान में चल रहा धरना.

29 जनवरी से CAA और NRC को लेकर ईदगाह मैदान में लोग टेंट लगाकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे. कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका को देखते हुए प्रशासन द्वारा कमेटी के लोगों को धरना-प्रदर्शन समाप्त करने का 21 मार्च नोटिस दिया था, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन जारी रखा. प्रशासन ने धरना समाप्त करने के लिए गलशहीद थाने में 12 नामजद और 150 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज भी किया, लेकिन यह लोग नहीं माने. प्रशासन ने शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद, सांसद डॉ. एसटी हसन और देहात विधायक हाजी इकराम कुरैशी से बातचीत करके धरना समाप्त करवाने की अपील की.

सोमवार देर रात यह सभी लोग धरना स्थल ईदगाह पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की. प्रदर्शन कर रहे लोगों और कमेटी को बताया कि अगर आप लोग नहीं हटते हैं तो कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना रहेगा. इससे लोगों की जान को खतरा रहेगा. वहीं बातचीत के बाद कमेटी के लोगों ने कोरोना वायरस की जंग जीतने की दुआ करके धरना स्थगित करने का एलान किया. हालांकि इसके कुछ देर बाद ही ईदगाह मैदान पर कुछ लोग धरने पर पहुंच गए.

मंगलवार को पुलिस और प्रशासनिक अफसर ईदगाह मैदान पहुंचे और ईदगाह मैदान को चारों तरफ से घेर लिया. इसके बाद प्रदर्शनकारियों में हड़कंप मच गया. अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर धरने को समाप्त कराया गया. नगर निगम की टीम ने ईदगाह मैदान पर लगे टेंट को उखाड़ दिया. इस दौरान भारी पुलिस बल ईदगाह मैदान पर तैनात रहा.

एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि ईदगाह मैदान में CAA और NRC को लेकर धरना-प्रदर्शन चल रहा था. जिसकी वजह से कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना रहता और लोगों की जान को खतरा बना रहता. पुलिस बल, अधिकरियों और नगर निगम की टीम के साथ ईदगाह मैदान में पहुंचकर प्रदर्शनकारियों से बात की गई. वह सब लोग धरनास्थल से चले गए हैं. धरना पूरी तरह से समाप्त हो गया है.

इसे भी पढ़ें- लखनऊः KGMU में हजार से भी ज्यादा कोरोना सैंपल्स की हो चुकी टेस्टिंग, 19 पॉजिटिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.