मुरादाबाद: जिला कारागार के एक कैदी की गुरुवार रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. कैदी को तीन दिन पहले जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बताया जा रहा है कि कैदी नशे का आदी था, जिसके कारण उसकी तबियत लगातार बिगड़ने लगी और अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.
नशा करता था कैदी
जिला कारागार के अधिकारियों ने बताया कि जिला जेल में निरुद्ध कैदी नशे का आदी था. जेल में बंद होने के दौरान जब नशा करने का मौका नहीं मिल पाया तो उसके पेट और फेफड़ों में तकलीफ होने लगी. तीन दिन पहले कैदी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. कैदी की मौत के बाद जिला अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कहां का रहने वाला कैदी
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला ढोकनपुर का रहने वाला महबूब हुसैन मुरादाबाद जिले में लकड़ी के फर्नीचर बनाने का काम करता था. काफी समय से वह कटघर थाना क्षेत्र में अपने भाई आबिद के साथ ही रहता था. महबूब हुसैन गलत संगत में पड़कर नशे का आदी हो गया था. 7 दिसंबर 2018 में पुलिस ने महबूब को स्मैक के साथ पकड़ा और गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया.
वरिष्ठ जेल अधीक्षक उमेश सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम को बंदी की तबीयत खराब हुई और फिर इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक का छोटा भाई आबिद शव को लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंचा था. कानूनी कार्रवाई पूरी होने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को बंदी के परिजनों को सौंप दिया गया है.