ETV Bharat / state

अमरोहा: लॉकडाउन में पत्थरों से कुचलकर की पुजारी की हत्या - मुरादाबाद में लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में लॉकडाउन के दौरान भी बदमाशों और लुटेरों के हौसले बुलंद है. जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक पुजारी की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

पुजारी की हुई हत्या
पुजारी की हुई हत्या
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 12:51 PM IST

अमरोहा: अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में एक मंदिर में पुजारी का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. अज्ञात बदमाशों ने पत्थरों से कुचलकर पुजारी की हत्या की और फरार हो गए. सलेमपुर स्थित प्याऊ बाबा मंदिर के पुजारी बिजेंद्र की हत्या की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

प्याऊ बाबा मंदिर में 60 वर्षीय पुजारी बिजेंद्र गिरी पिछले कई सालों से रह रहे थे. स्थानीय लोग जब मंदिर पहुंचे तो, वहां पुजारी का शव पड़ा हुआ था. बदमाशों ने पुजारी की हत्या कर मुंह पत्थरों से कुचला दिया था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस को यह लूट का मामला लग रहा है. मंदिर के तालों को तोड़ने का भी प्रयास किया गया है.


पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. गांव के बाहर बने इस मंदिर में रात के वक्त आवाजाही न के बराबर होती है. पुलिस मंदिर के रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

अमरोहा: अमरोहा जनपद के गजरौला थाना क्षेत्र में एक मंदिर में पुजारी का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. अज्ञात बदमाशों ने पत्थरों से कुचलकर पुजारी की हत्या की और फरार हो गए. सलेमपुर स्थित प्याऊ बाबा मंदिर के पुजारी बिजेंद्र की हत्या की जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और साथ ही आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

प्याऊ बाबा मंदिर में 60 वर्षीय पुजारी बिजेंद्र गिरी पिछले कई सालों से रह रहे थे. स्थानीय लोग जब मंदिर पहुंचे तो, वहां पुजारी का शव पड़ा हुआ था. बदमाशों ने पुजारी की हत्या कर मुंह पत्थरों से कुचला दिया था. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस को यह लूट का मामला लग रहा है. मंदिर के तालों को तोड़ने का भी प्रयास किया गया है.


पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. गांव के बाहर बने इस मंदिर में रात के वक्त आवाजाही न के बराबर होती है. पुलिस मंदिर के रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.