मुरादाबाद : एक विशेष समुदाय के लोगों से प्रताड़ित होकर दूसरे समुदाय के 81 परिवार के लोगों ने पूरी काॅलोनी बिकाऊ व काॅलोनी से पलायन के पोस्टर घर के बाहर लगा दिए. यहां रहने वाले लोगों का आरोप है कि कॉलोनी के दोनों मुख्य गेट के पास स्थित मकानों को विशेष समुदाय के लोगों ने खरीद लिया है.
अब यह लोग काॅलोनी के लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं. पलायन के पोस्टर लगने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी द्वारा नगर मजिस्ट्रेट से पूरे मामले की जांच कराई गई. हालांकि जिलाधिकारी ने कहा कि पलायन का कोई मामला नहीं है. वहां रहने वाले मकान मालिकों में आपसी विवाद का मामला है. इसे पलायन का मामला बनाया जा रहा है.
बताया जाता है कि शिव विहार कॉलोनी में तीन मकान दूसरे समुदाय के लोगों ने खरीद लिए. इसके बाद कॉलोनी के लोगों ने आरोप लगाया कि अब दूसरे समुदाय विशेष के लोग कॉलोनी वालों को अलग-अलग तरीके से प्रताड़ित कर रहे है. नई-नई परंपरा डाल रहे है. इससे पूरी शिव विहार कॉलोनी वाले 81 परिवार वालों का रहना मुश्किल हो गया है. इसकी वजह से शिव विहार कॉलोनी से पलायन की बात कर रहे है.
यह भी पढ़ें : 'सीतापुर-द सिटी ऑफ गैंगस्टर' में दिखेगा गैंगवार संग रोमांस का तड़का, फिल्म इसी महीने होगी रिलीज
प्रशासन ने नहीं की मदद तो करेंगे पलायन
लाजपत नगर के पूर्व पार्षद विवेक शर्मा ने बताया कि लाजपत नगर में पिछले तीन-चार सालों से समुदाय विशेष के लोगों द्वारा तीन मकान खरीद लिए गए थे. दूसरे समुदाय के लोग अड़ोसी-पड़ोसियों को परेशान करते है. बकरा ईद पर नयी परंपरा डाल रहे हैं.
इस कॉलोनी के 81 परिवार के लोगों ने मिल कर मकान बेचने व पलायन करने का निर्णय लिया है. ये सरकार का मुद्दा है क्योंकि प्रशासन नहीं सुन रहा. सारी व्यवस्था होने के बाद भी ऐसी क्यों हो रहा है.
जिलाधिकारी ने घटना की पूरी जांच कराई
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लाजपत नगर कटघर का मामला हैं. उस काॅलोनी में कुल 81 मकान हैं. इसमें तीन मकान अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा खरीद लिए गए है. उस कॉलोनी में सारे मकान बहूसंख्यक समुदाय के हैं. वास्तव में यहां मामला कुछ घरों के आपसी विवाद का है.
अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है. उनसे बातचीत की गई है. इसमें पलायन जैसी कोई बात नहीं है. कुछ गलत फहमी के कारण एक दो लोगों ने अपने यहां पोस्टर लगाए थे. उनसे बातचीत की गई है. कॉलोनी के आसपास सफाई के लिए नगर निगम को आदेश दिया गया है.