मुरादाबाद: जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र में दारोगा द्वारा एक युवती को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है. फिरोजपुर गांव में हुई इस घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने पुलिस अधिकारियों से की है. पीड़ित परिवार के मुताबिक पारिवारिक झगड़े में पुलिस दारोगा अपने दो सिपाहियों के साथ पहुंचा और मारपीट करने लगा. इसी दौरान युवतियां बीच-बचाव के लिए पहुंची तो दारोगा ने एक युवती को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद युवती बेहोश हो गई.
भगतपुर थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव में रहने वाली युवती ने एसएसपी मुरादाबाद को दिए एक शिकायती पत्र में पुलिस दारोगा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए घटना का वीडियो भी सौंपा है. युवती के मुताबिक बुधवार को उसकी भाभी और परिजनों में पारिवारिक विवाद हुआ था, जिसके बाद भाभी के मायके वाले अपने साथ पुलिस दारोगा को लेकर उनके घर पर पहुंचे और मारपीट करने लगे.
शिकायतकर्ता के मुताबिक दारोगा ने सिपाहियों संग उसके भाई को जमकर पीटा और जब परिवार के लोग बीच-बचाव करने पहुंचे तो उनसे भी मारपीट की गई. मारपीट के दौरान दारोगा ने शिकायतकर्ता की बहन को थप्पड़ मारा, जिससे वह बेहोश हो गई. पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की घटना का वीडियो भी शिकायतकर्ता ने अधिकारियों को सौंपा है.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: मनरेगा मजदूरों का हो रहा हेल्थ चेकअप
एसपी देहात उदय शंकर के मुताबिक बुधवार को एक महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर दारोगा जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान आरोपियों ने दारोगा से अभद्रता की जिसके बाद दारोगा ने भी एक मुकदमा दर्ज कराया है. वायरल वीडियो में दारोगा द्वारा थप्पड़ मारने के सवाल पर एसपी देहात का कहना है कि उन्होंने अभी वीडियो नहीं देखा है.