मुरादाबाद: जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस ने टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाली तीन सगी बहनों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई तीनों महिलाएं शादीशुदा हैं और काफी समय से अपना गिरोह संचालित कर रही थीं. एक युवती से ऑटो में पर्स चोरी करने के दौरान इनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. जिसके बाद पुलिस ने तीनों बहनों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी किया गया सामान बरामद किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर इनके गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों को तलाश कर रहीं है.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती कल ऑटो से बाजार जा रही थी. इसी दौरान ऑटो सवार तीन महिलाओं ने युवती का पर्स चोरी कर लिया. युवती द्वारा मामले की शिकायत पुलिस से की गई. जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. जांच के दौरान एक सीसीटीवी कैमरे में महिलाओं की तस्वीर रिकार्ड हुई मिली तो पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया. घटना के महज कुछ घण्टों बाद ही पुलिस ने तीनों महिलाओं को चोरी किए पर्स के साथ गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती पूछताछ में महिलाओं ने पिछले कई सालों से टप्पेबाजी और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है और इनका आपराधिक इतिहास भी सामने आया है.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक तीनों महिलाएं बिजनौर जनपद की रहने वाली सगी बहनें हैं. कविता, रिंकी और पूजा नाम की इन महिलाओं की शादी हो चुकी है, लेकिन पिछले काफी समय से ये तीनों बिजनौर जनपद के नूरपुर थाना क्षेत्र में रहती हैं. पुलिस ने इनके पास से चोरी किया गया पर्स, सोने की ज्वैलरी, एटीएम कार्ड, मोबाइल और चोरी की गई नगदी बरामद की है. तीनों महिलाओं के खिलाफ रेलवे पुलिस ने भी कई मुकदमें दर्ज किए है.
एसपी सिटी अमित आनन्द के मुताबिक तीनों महिलाएं खुद को बचाने के लिए बच्चे को भी साथ रखती थीं ताकि पकड़े जाने पर वह आसानी से निकल सकें. पुलिस गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश करने के साथ महिलाओं का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.