मुरादाबाद: जिले का पुलिस प्रशासन छह दिसंबर को लेकर अलर्ट है. पुलिस के अधिकारी सतर्कता बरत रहे हैं. थाने स्तर पर बैठकें की जा रही हैं. पीस कमेटी बनाने के साथ पुलिस लगातार पैदल गश्त कर रही है. शरारती तत्वों पर भी निगरानी रखी जा रही है. सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग हो रही है.
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद एक बार फिर पुलिस अलर्ट मोड पर है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश मिले हैं. मुरादाबाद जनपद में थाने स्तर पर पीस कमेटियां बनाने के साथ ही पुलिस पैदल गश्त कर रही है. जनपद में सोशल मीडिया टीम को एक्टिव कर दिया गया है. उन्हें शरारती तत्वों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
मुरादाबाद में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. लोगों से अफवाहों पर ध्यान ने देने की अपील की जा रहीं है. पुलिस ने महानगर को जोनल स्तर पर बांटा है. हर जोन पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. वहीं जिले के हर थाने पर पीस कमेटियां गठित की गई है. ये कमेटी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहकर लोगों को समझाने का कार्य करेंगी.
शहर के संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है. हर आने-जाने वालों पर नजर रखने के साथ चैकिंग भी की जाएगी. पुलिस कर्मियों को हर रोज अपने थाना क्षेत्र में पैदल गश्त के निर्देश दिए गए है.
-अमित कुमार, एसपी सिटी