मुरादाबादः प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP Government) में फेरबदल को लेकर आजकल बैठकों का दौर जारी है. साथ ही सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश का विभाजन कर पूर्वांचल और पश्चिमांचल बनाने की चर्चा जोरों पर हैं. वहीं, पंचायती राज मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह (Panchayati Raj Minister Bhupendra Choudhary) ने उत्तर प्रदेश को दो भागों में बांटने की खबर को सिरे से खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि सरकार की ऐसी कोई मंशा नहीं हैं.
पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी रविवार को मुरादाबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश के विभाजन की कोई भी कार्य योजना संज्ञान में नहीं है. इस तरीके का कोई भी विचार सरकार में विचाराधीन नहीं हैं. मीडिया और सोशल मीडिया में इस तरह की अफवाह फैलती रहती हैं, इसमें सच्चाईं नहीं है. यूपी विभाजन को लेकर कोई भी चर्चा उत्तर प्रदेश सरकार के स्तर पर नहीं है.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पीएम ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश में पूर्व की बसपा सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रदेश को 5 भागों में विभाजन का प्रस्ताव विधानसभा में पास करके केंद्र के पास भेज दिया था. लेकिन इस पर उस समय की कांग्रेस सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया था. एक बार फिर 10 साल बाद भाजपा सरकार (BJP Government) में यूपी के विभाजन की चर्चा सोशल मीडिया में फिर से चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बार पूर्वांचल और पश्चिमांचल की चर्चा हो रही है. इसके अलावा पश्चिमांचल के मुरादाबाद मंडल को उत्तरांचल में, सहारनपुर मंडल को हरियाणा में और मेरठ मंडल को एनसीआर में शामिल कर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की चर्चा भी आजकल सोशल मीडिया पर खूब हो रही है.