ETV Bharat / state

मुरादाबाद में बोले मंत्री सुरेश खन्ना, जनवरी में आ जाएगा कोविड-19 वैक्सीन - कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना

मुरादाबाद में अपने एक दिवसीय दौरे पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. इस महीने वैक्सीन हर हाल में आ जाएगी.

सुरेश कुमार खन्ना, वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग.
सुरेश कुमार खन्ना, वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग.
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 3:34 PM IST

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना अपने एक दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद पहुंचे थे. जिले के सर्किट हाउस में वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य उच्च अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की. इस दौरान जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने और अन्य सुविधाएं विकसित करने को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मंत्री से मांग की. बैठक बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि देश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. इस महीने वैक्सीन हर हाल में आ जाएगी.

सुरेश कुमार खन्ना, वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग.

विकास कार्यों की समीक्षा
बैठक के दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पेंशनर्स को किसी तरह की कोई समस्या न होने पाए. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचने में आ रही दिक्कतों के बारे भी उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी तरह की समस्याओं का निस्तारण करते हुए समाज के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए. वहीं इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया. इस बाबत उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज हो. मुरादाबाद में भी हम मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रयास कर रहे हैं.

जल्द आ जाएगी कोरोना वैक्सीन
वहीं मीडिया से बात करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि देश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. जनवरी में वैक्सीन हर हाल में आ जाएगी. कोरोना के नए वायरस को लेकर उन्होंने कहा कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. यह ज्यादा इफेक्टिव नहीं है. लेकिन फिर भी हमको सावधाननी बरतते हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने और संक्रमितों का इलाज करने के लिए संकल्पित है.

आंदोलन का रास्ता छोड़ें किसान भाई : मंत्री
कैबिनेट मंत्री ने आंदोलनरत किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान भाइयों को आंदोलन का रास्ता छोड़ देना चाहिए. जो भी कानून बनाए गए हैं. वह किसानों के हित में हैं. यह कानून किसी भी तरीके से किसानों के खिलाफ नहीं है. कुछ लोग किसानों को भ्रमित कर अपना राजनीतिक लाभ करना चाहते हैं. किसानों को उन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. केंद्र सरकार खुले मन से किसानों के साथ वार्ता के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि 4 जनवरी को होने वाली बातचीत में हम किसानों को मनाने में सफल रहेंगे.

मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के वित्त, संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना अपने एक दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद पहुंचे थे. जिले के सर्किट हाउस में वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य उच्च अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की. इस दौरान जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने और अन्य सुविधाएं विकसित करने को लेकर जनप्रतिनिधियों ने मंत्री से मांग की. बैठक बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि देश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. इस महीने वैक्सीन हर हाल में आ जाएगी.

सुरेश कुमार खन्ना, वित्त एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग.

विकास कार्यों की समीक्षा
बैठक के दौरान अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पेंशनर्स को किसी तरह की कोई समस्या न होने पाए. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ सभी तक पहुंचने में आ रही दिक्कतों के बारे भी उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी तरह की समस्याओं का निस्तारण करते हुए समाज के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए. वहीं इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने मेडिकल कॉलेज खोले जाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी दिया. इस बाबत उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज हो. मुरादाबाद में भी हम मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रयास कर रहे हैं.

जल्द आ जाएगी कोरोना वैक्सीन
वहीं मीडिया से बात करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि देश में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है. जनवरी में वैक्सीन हर हाल में आ जाएगी. कोरोना के नए वायरस को लेकर उन्होंने कहा कि इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. यह ज्यादा इफेक्टिव नहीं है. लेकिन फिर भी हमको सावधाननी बरतते हुए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना है. उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने और संक्रमितों का इलाज करने के लिए संकल्पित है.

आंदोलन का रास्ता छोड़ें किसान भाई : मंत्री
कैबिनेट मंत्री ने आंदोलनरत किसानों से अपील करते हुए कहा कि किसान भाइयों को आंदोलन का रास्ता छोड़ देना चाहिए. जो भी कानून बनाए गए हैं. वह किसानों के हित में हैं. यह कानून किसी भी तरीके से किसानों के खिलाफ नहीं है. कुछ लोग किसानों को भ्रमित कर अपना राजनीतिक लाभ करना चाहते हैं. किसानों को उन लोगों से सावधान रहने की जरूरत है. केंद्र सरकार खुले मन से किसानों के साथ वार्ता के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि 4 जनवरी को होने वाली बातचीत में हम किसानों को मनाने में सफल रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.