मुरादाबाद: एक हफ्ते पहले सेल्स टैक्स विभाग के स्टेनो से 4 लाख रुपये की लूट की गई थी. इस लूटकांड के बदमाश को पुलिस ने शनिवार की सुबह मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में बदमाश को पैर में गोली लगी है. इस दौरान एक सिपाही भी घायल हुए है. दोनों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. घायल बदमाश के पास से 80 हजार रुपये और लूट में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है. जबकि लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश अभी फरार है.
गौरतलब है कि कांठ थाना क्षेत्र के उमरी कला चौराहे पर 16 सितंबर को सेल्स टैक्स विभाग में काम करने वाले लोकेंद्र स्कूटी से अपने गांव वापस आ रहे थे. स्कूटी की डिग्गी में 4 लाख रुपये रखे हुए थे.वहीं, लोकेंद्र का पीछा कर रहे 3 बदमाश फरमान उर्फ पम्मा, शाहिद और मुदस्सिर फारुखी ने उमरी कला चौराहे के पास लोकेंद्र की स्कूटी को ओवरटेक कर रोक लिया. इसके बाद तमंचा दिखाकर स्कूटी की डिग्गी में रखे 4 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए थे. लूट की घटना के बाद से ही पुलिस इन बदमाशों की तलाश कर रही थी.
इसे भी पढ़े-बैंक से कैश लेकर निकलने वाली महिलाओं से टप्पेबाजी करने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन सदस्य गिरफ्तार
पुलिस की सर्विलांस टीम को फरमान बदमाश की लोकेशन उमरी कला में असरियांन मोहल्ले में इसकी लोकेशन मिली. पुलिस ने जब फरमान की घेराबंदी की तो पुलिस से बचने के लिए फरमान ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने भी बचाव में गोली चलाई. एक गोली फरमान की टांग में लग गयी और वह घायल होकर गिर पड़ा. पुलिस ने फरमान को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हुआ है.
एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि सेल्स टैक्स विभाग के स्टेनो के साथ लूट करने वाले एक बदमाश फरमान को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके दो साथी शाहिद और मुदस्सिर फारुखी अभी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है. फरमान के पास से 80 हजार रुपये लूट में इस्तेमाल हुई पल्सर मोटरसाइकिल एक तमंचा भी बरामद किया गया है. जल्द ही फरार दो बदमाशों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.
यह भी पढ़े-PCS Officer Suspend: मिर्जापुर सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा सस्पेंड, अंजय कुमार सिंह को मिली जिम्मेदारी