मुरादाबाद: जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला के साथ तीन युवकों द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि नौकरी लगाने के नाम पर उसका एक परिचित उसे अपने साथ ले गया और अपने दोस्तों संग मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला के विरोध करने पर आरोपियों ने उसे गोली मारने की धमकी दी.
आरोपियों की धमकी से परेशान महिला अब किराए के मकान में रह रही है और कार्रवाई न होने पर खुदकुशी की धमकी दे रही है. पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की शादी चार साल पहले हुई थी. महिला और उसके पति के बीच पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा था, जिसके बाद महिला अपने मायके में रह रही थी. महिला का आरोप है कि मायके में रहने के दौरान उसके एक परिचित ने आंगनबाड़ी में नौकरी लगाने का झांसा दिया. महिला परिचित मुर्तजा नाम के युवक के झांसे में आ गई और उसने नौकरी के लिए हामी भर दी.
महिला के मुताबिक एक दिन मुर्तजा उसे बाइक में नौकरी की बात करने के बहाने एक बाग में ले गया. मुर्तजा ने बाग में अपने एक साथी के आने का दावा किया लेकिन कुछ देर बाद वहां दो युवक पहुंचे और उन्होंने महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी. विरोध करने पर एक युवक ने तमंचा निकालकर गोली मारने की धमकी देकर पीड़िता को चुप करा दिया.
रात के वक्त महिला किसी तरह वापस अपने घर पहुंची लेकिन आरोपियों ने शिकायत करने पर उसके साथ उसके परिजनों को मारने की धमकी दी थी. लिहाजा वह चुप रही. इसी दौरान आरोपी महिला को दोबारा बुलाने लगे, जिसके बाद महिला ने पुलिस से मामले की शिकायत की. महिला आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है और कार्रवाई न होने पर खुदकुशी की धमकी दे रही है.
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद: चलती कार में लगी आग, मालिक और ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान
महिला की शिकायत के बाद बुधवार को पुलिस महिला को लेकर घटनास्थल पर पहुंची, जहां महिला से घटना को लेकर जानकारी ली गई. आरोपियों के डर से महिला अपना घर छोड़ किराये के कमरे में रह रही है और आरोपियों से जान का खतरा जता रही है. महिला ने पुलिसकर्मियों पर भी दो बार शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है.
यह थाना सिविल लाइन क्षेत्र की घटना है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-अमित आनंद, एसपी सिटी