ETV Bharat / state

बैंक में गार्ड की बंदूक से चली गोली, 6 लोग घायल... - मुरादाबाद में बैंक में फायरिंग

मुरादाबाद में बैंक गार्ड की बंदूक से चली गोली. गोली चलने से 6 लोग हुए घायल.

ईटीवी भारत
बैंक में गार्ड की बंदूक से चली गोली
author img

By

Published : Jan 11, 2022, 5:04 PM IST

मुरादाबाद : जिले के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में गोकुलदास डिग्री कॉलेज रोड़ पर यूनियन बैंक में गार्ड से गोली चल गई. गोली चलने से एक महिला व 5 छात्राएं घायल हो गईं. गोली चलने से बैंक में अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही देर में बैंक के बाहर लोगों का मजमा लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.

गोली चलने से घायल हुई छात्रा मेघा सैनी ने बताया कि वह यूनियन बैंक में पैसे निकाने आयी थी. इसी बीच गार्ड की बंदूक से गोली चल गई, जिससे छात्रा घायल हो गई. मेघा के अलावा बैंक में पैसे निकालने आयीं 4 अन्य छात्राएं व एक महिला भी घायल हुई है.

बैंक में गार्ड की बंदूक से चली गोली

इस बाबत कटघर सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि सोमवार को यूनियन बैंक में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया था. जिसकी वजह से बैंक के अंदर एक बार में सिर्फ 10 लोगों को ही जाने की अनुमति थी.

बैंक में भीड़ अधिक थी, तो लोगों बैंक के अंदर जाने की कोशिश की. इसी बीच बैंक सुरक्षाकर्मी से लोगों की धक्का-मुक्की हो गई. धक्का-मुक्की में सुरक्षाकर्मी की बंदूक नीचे गिर गई और गोली चल गई.

घटना में एक महिला व 5 छात्राएं कुल 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सभी की हालत सामान्य है, सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- इससे पहले 4 बार दल बदल चुके हैं स्वामी प्रसाद मौर्या, जानिए राजनीतिक सफरनामा...

मुरादाबाद : जिले के मुगलपुरा थाना क्षेत्र में गोकुलदास डिग्री कॉलेज रोड़ पर यूनियन बैंक में गार्ड से गोली चल गई. गोली चलने से एक महिला व 5 छात्राएं घायल हो गईं. गोली चलने से बैंक में अफरा-तफरी मच गई. कुछ ही देर में बैंक के बाहर लोगों का मजमा लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया.

गोली चलने से घायल हुई छात्रा मेघा सैनी ने बताया कि वह यूनियन बैंक में पैसे निकाने आयी थी. इसी बीच गार्ड की बंदूक से गोली चल गई, जिससे छात्रा घायल हो गई. मेघा के अलावा बैंक में पैसे निकालने आयीं 4 अन्य छात्राएं व एक महिला भी घायल हुई है.

बैंक में गार्ड की बंदूक से चली गोली

इस बाबत कटघर सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि सोमवार को यूनियन बैंक में एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया था. जिसकी वजह से बैंक के अंदर एक बार में सिर्फ 10 लोगों को ही जाने की अनुमति थी.

बैंक में भीड़ अधिक थी, तो लोगों बैंक के अंदर जाने की कोशिश की. इसी बीच बैंक सुरक्षाकर्मी से लोगों की धक्का-मुक्की हो गई. धक्का-मुक्की में सुरक्षाकर्मी की बंदूक नीचे गिर गई और गोली चल गई.

घटना में एक महिला व 5 छात्राएं कुल 6 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सभी की हालत सामान्य है, सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं. जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- इससे पहले 4 बार दल बदल चुके हैं स्वामी प्रसाद मौर्या, जानिए राजनीतिक सफरनामा...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.