मुरादाबाद: एक तरफा प्यार में नाकाम होने पर प्रेमी ने युवती की घर में घुसकर गला काटकर हत्या कर दी थी. 11 नवंबर को युवती का शव उसके घर से मिला था. प्रेमिका को दूसरे युवक से बात करते हुए देखने से नाराज प्रेमी ने वारदात को अंजाम दिया. कटघर थाना पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया.
11 नवंबर को कटघर थाना क्षेत्र के पीतल बस्ती गांव में एक लड़की की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में युवती के पिता विष्णु ने कटघर में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देवराज सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने कबूला जुर्म
आरोपी देवराज सिंह ने बताया कि उसका गांव की रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन पिछले 2-3 महीने से वह (प्रेमिका) किसी दूसरे युवक से बात करके उसे धोखा दे रही थी. आरोपी ने बताया कि वारदात के दिन वह प्रेमिका के घर गया था और इसी बीच दोनों में विवाद हो गया, जहां प्रेमी ने चूल्हे के पास रखी दरांती से प्रेमिका की गला काटकर हत्या कर दी.
खेत पर काम करने गए थे परिजन
परिजनों के अनुसार घटना के समय युवती घर में अकेली थी. परिवार के सभी लोग खेत पर काम करने गए थे. खेत पर काम निपटाने के बाद वो बाजार चले गए थे. देर शाम उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की हत्या हो गई है. आनन-फानन में परिजन घर पहुंचे तो परिजनों के होश उड़ गए. बेटी घर में कमरे की चौखट पर मृत अवस्था में पड़ी थी और खून बह रहा था. इस दौरान परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई.
एसपी ट्रैफिक ने किया हत्या का खुलासा
एसपी ट्रैफिक अशोक कुमार बाजपेई ने बताया कि 11 नवंबर को थाना कटघर क्षेत्र में एक लड़की की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह लड़की से प्यार करता था. किसी और से प्रेम प्रसंग के संदेह में उसने लड़की की गला काटकर हत्या कर दी थी. आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार मिला है.
इसे भी पढ़ें- किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या