मुरादाबाद: नागरिकता संशोधन कानून और एनसीआर के विरोध में शनिवार को रामपुर जनपद में जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच बवाल में एक युवक की मौत और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
रामपुर पुलिस मृतक के शव और घायलों को लेकर मुरादाबाद जिला अस्पताल पहुंची. मृतक फैज के पिता आसिफ का आरोप है कि पुलिस की गोली से बेटे की मौत हुई है. उन्होंने मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
प्रदर्शन में एक की मौत
- मुरादाबाद मंडल के रामपुर जनपद में एनआरसी और सीएए का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए.
- दोनों तरफ से जमकर पथराव होने लगा. हंगामे के बाद पुलिस ने बल प्रयोग किया.
- पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच फायरिंग में फैज नामक को गोली लग गई.
- घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
- रामपुर में हंगामा बढ़ते देख पुलिस फैज के शव को लेकर मुरादाबाद जिला अस्पताल ले गई.
- तीन घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
शनिवार सुबह फैज घर से काम के लिए निकला था. उसी वक्त सड़क पर भीड़ जमा थी और हंगामा कर रही थी. इसी हंगामे के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए फायरिंग की, जिसमें गोली फैज की गर्दन पर लगी और उसकी मौत हो गई.
आसिफ, मृतक के पिता