मुरादाबाद: लॉकडाउन के कारण कामकाज ठप होने की वजह से मजदूरों का पलायन जारी है. साइकिल से यात्रा कर मजदूर पंजाब से मुरादाबाद पहुंचे हैं. बिहार के रहने वाले भोलाराम अपने गांव के 20 बीस लोगों के साथ लुधियाना में कपड़ों की फैक्ट्री में काम करते थे, जो लाॅकडाउन के कारण ठप है और आर्थिक संकट के कारण खाने की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वह साइकिल के सहारे बिहार के रास्ते पर निकल पड़े. सात दिन के सफर के बाद भोला शुक्रवार को मुरादाबाद पहुंचे.
वहीं उन्नाव के रहने वाले अमन और आजमगढ़ के अजय भी साइकिल से अपने घर के लिए निकले हुए हैं. अमन लुधियाना में जबकि अजय हरियाणा में मजदूरी का काम कर रहा था. अमन ने बताया कि राशन न मिलने से भुखमरी के हालात हो गए थे, जिस कारण घर जाने का फैसला किया. पांच दिन से लगातार साइकिल चला कर दोनों युवक मुरादाबाद पहुंचे हैं.