मुरादाबादः राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने गुरुवार को केंद्र की मोदी सरकार को ललकारा. यहां उन्होंने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली किसानों की है. वहां की सड़कों पर कील ठोकेंगे. ऐसी पाबंदियां लगाओगे जो हमारे देश की सीमाओं पर नहीं है. देश की सीमाओं पर भी किसान का बेटा है वो वहां झेल रहा है यहां हम झेल लेंगे.
मीडिया से रूबरू हुए जयंत चौधरी
राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद जयंत चौधरी रामपुर जाते समय कुछ देर मुरादाबाद में रुके थे. यहां जयंत चौधरी पत्रकारों से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर लगी बैरिकेडिंग और सड़कों पर कील ठोकने पर पूछे गए सवाल पर कहा कि किसानों में अब क्रान्ति आई है. पूरे देश के किसान एक जुट हो रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली किसानों की है.
कृषि कानूनों पर अड़ी सरकारः जयंत चौधरी
जयंत चौधरी ने कहा कि किसानों को राजधानी में घुसने नहीं देने के लिए वहां की सड़कों पर कील ठोकी जा रही है. किसान तो समझ गए लेकिन सरकार अभी भी कृषि कानूनों पर अड़ी हुई है. देश की सीमाओं पर भी किसान का बेटा है, वो वहां झेल रहा है, यहां हम झेल लेंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर अधिक से अधिक किसानों को इस आंदोलन से जोड़ने का काम करें.