मुरादाबाद: फिल्म अभिनत्री और लोकसभा चुनाव में रामपुर से सांसद प्रत्याशी रही जया प्रदा जनपद एक निजी कार्यक्रम में पहुंची. इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव और आजम खान पर जमकर निशाना साधा. जयाप्रदा ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, आजम खान और उनके बेटे विधायक अब्दुला आजम पर तंज कसा.
- चुनाव के समय जब आजम खान महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था उस समय अखिलेश यादव ने आजम खान का समर्थन किया था.
- पार्लियामेंट में स्पीकर रमा देवी के ऊपर अभद्र शब्द इस्तेमाल किया उस समय भी अखिलेश यादव आजम खान के समर्थन में खड़े थे.
- आजम खान को उसके गुनाह की सजा मिलनी जरूरी है.
- आजम खान भूमाफिया है और शिक्षा माफिया भी है.
- अब्दुल्ला आजम के सवाल पर जयप्रदा ने कहा कि जैसा बाप वैसा बेटा है.
- अब्दुल्ला भी आजम खान के रास्ते पर चल रहा है.
अखिलेश यादव हमेशा आजम खान से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें आजम खान के आलावा कुछ दिखता नहीं है. अखिलेश यादव कौन है, रामपुर में क्या करना चाहता है, कार्यकर्ताओं को भड़काकर रामपुर की तरफ भगा दिया. अखिलेश यादव एक सांसद है, एक पार्टी का अध्यक्ष है. अखिलेश लोगों को कार्यकर्ताओं को भड़का कर रामपुर में दंगा करवाना चाहता है. अखिलेश यादव राजनीति में अपनी कुर्सी को संभालना चाहता है.
जया प्रदा, भाजपा प्रत्याशी