मुरादाबाद: कोरोना संकट के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समाज का हर वर्ग सामने आ रहा है. अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज सैयद मोहम्मद हमजा भी जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं. सैयद मोहम्मद अपना निकाह टालकर गरीब लोगों को मदद मुहैया करा रहे हैं.
हमजा के मुताबिक इस वक्त समाज के सभी लोगों को एक साथ आकर गरीबों की मदद करनी होगी, तभी कोरोना को हराया जा सकता है. मुरादाबाद शहर की तंग गलियों में राहत सामग्री बांट रहे सैयद मोहम्मद हमजा अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शिरकत कर चुके हैं.
26 मार्च को सैयद मोहम्मद हमजा का निकाह शहर की रहने वाली मरियम से होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते हमजा ने निकाह रद्द कर दिया. इसके चलते उन्हें आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और लॉकडाउन में घर पर रहने के बजाय गरीबों को राहत सामग्री बांटने का निर्णय लिया. पिछले चार दिनों से हमजा लगातार अपने साथियों के सहयोग से शहर में राहत सामग्री बांट रहे हैं.
साथ ही हमजा लोगों से लगातार आगे आकर सहयोग करने की अपील कर रहे हैं. उनके इस प्रयास से सहयोग करने वाले अपनी सामर्थ्य के मुताबिक सहयोग दे रहे हैं. हमजा हर रोज नाश्ते के पैकेट तैयार कर गरीब परिवारों तक पहुंचाते हैं. वहीं, शादी टालने के निर्णय पर हमजा का कहना है कि उनके लिए पहले अपना परिवार, दोस्त, शहर सुरक्षित होना प्राथमिकता है.