मुरादाबाद: जिले में आयोजित मिशन शक्ति कार्यक्रम में हिस्सा लेने रविवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंची. कार्यक्रम का आयोजन निजी विश्वविद्यालय में किया गया था. इस दौरान राज्यापल ने मिशन शक्ति की उपलब्धियां बताई.
राज्यपाल रविवार सुबह सर्किट हाऊस पहुंची, जहां कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी और शहर विधायक रितेश गुप्ता ने उनका स्वागत किया. जिसके बाद वह मिशन शक्ति कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निजी विश्वविद्यालय पहुंची. राज्यपाल ने महिला अपराध के खिलाफ लड़ाई लड़ने और महिलाओं को जागरूक करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया. उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं के शोषण को रोकने के चलाया गया अभियान है. जिला प्रशासन की ओर से मीडिया को कार्यक्रम कवरेज की अनुमति नहीं दी गई थी. सोशल मीडिया के माध्यम से कार्यक्रम का वीडियो दिया गया.