ETV Bharat / state

मुरादाबादः छात्राओं को दिलाया उनकी ताकत का एहसास - women empowerment

सीएम द्वारा नवरात्र के पहले दिन शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान के तहत मुरादाबाद जिले में छात्राओं को जागरूक किया गया. इस दौरान पुलिस की टीम ने छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने मुसीबत के दौरान हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने लिए प्रेरित किया.

मुरादाबाद के स्कूल में छात्राओं को जागरूक करती पुलिस.
मुरादाबाद के स्कूल में छात्राओं को जागरूक करती पुलिस.
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 5:45 PM IST

मुरादाबादः सीएम द्वारा नवरात्र के पहले दिन शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान के तहत अब मुरादाबाद जिले में भी महिलाओं और छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है. मुरादाबाद में छात्राओं को जागरूक करने के लिए स्कूल में नारी शक्ति का गठन किया गया है. इसके तहत एंटी रोमियो और स्कूल क्षेत्र के थाना प्रभारी छात्राओं को मुसीबत के समय बचाव के तरीके बताए गए.

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अफसर लगातार अभियान चलाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने में जुटे हुए हैं. कोतवाली क्षेत्राधिकारी और प्रभारी एंटी रोमियो इंदु सिद्धार्थ ने महानगर के साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कॉलेज बुध बाजार में नारी सशक्तिकरण के बारे में छात्राओं और स्कूल स्टाफ को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया.

मुसीबत के समय हेल्पलाइन नंबरों पर करें फोन
कोतवाली क्षेत्राधिकारी ने कहा, जब तक महिलाएं और बालिकाएं जागरूक नहीं होंगी तब तक वह कोई भी लड़ाई नहीं जीत सकतीं. किसी भी अत्यचार का सामना करने के लिए जागरूकता आवश्यक है. उन्होंने नारी सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 190 वूमेन पावर, 181 घरेलू हिंसा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस, 108 एम्बुलेंस एवं 102 की जानकारी दी. कहा, किसी भी मुसीबत के समय आप इन नंबरों पर मदद ले सकती हैं.

सीओ कोतवाली इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति प्रोजेक्ट प्रारंभ किया है. जो शारदीय नवरात्रों से शुरू होकर यह 180 दिवस की एक योजना है. इसमें 17 से 25 तक प्रचार-प्रसार के लिए चिन्हित किए गए हैं. सरकार का प्रयास है कि आधी आबादी सुरक्षित रहे और अपने अधिकारों को बखूबी समझे, जिससे उसे समाज में आगे बढ़ने में मदद मिले.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति मंच अहम
छात्रा पलक सक्सेना ने कहा कि हमें यह समझ में आया है कि जो शक्ति मंच है वह महिलाओं की सुरक्षा के लिए है. इसमें हमें कुछ नंबर भी दिए गए हैं, जब हमें कोई परेशानी हो तो हम उन नंबर पर कॉल करके हेल्प ले सकते हैं. जो नंबर दिए गए हैं उस पर हमें कॉल करना है. इसके बाद हमारी जो समस्या है उसका समाधान जल्द से जल्द हो जाएगा.

घबराएं नहीं अपनी ताकत दिखाएं
छात्रा मयूरी ने कहा कि जो महिला जिलाधिकारी हैं जो हमारी स्कूल की गर्ल्स और स्पेशली महिलाओं को डिफेंस करने के लिए एक तरीका बता रहे हैं. हमें कभी भी घबराना नहीं चाहिए, किसी भी ऐसी स्थिति में जिससे कि हम लड़ सकते हैं. विषम परिस्थिति में हमें घबराने की बजाय हमें कुछ ऐसे एक्शन लेना चाहिए, जिससे कि सामने वाला हार सके एक गर्ल्स पावर सामने आ सके.

मुरादाबादः सीएम द्वारा नवरात्र के पहले दिन शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान के तहत अब मुरादाबाद जिले में भी महिलाओं और छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है. मुरादाबाद में छात्राओं को जागरूक करने के लिए स्कूल में नारी शक्ति का गठन किया गया है. इसके तहत एंटी रोमियो और स्कूल क्षेत्र के थाना प्रभारी छात्राओं को मुसीबत के समय बचाव के तरीके बताए गए.

मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अफसर लगातार अभियान चलाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने में जुटे हुए हैं. कोतवाली क्षेत्राधिकारी और प्रभारी एंटी रोमियो इंदु सिद्धार्थ ने महानगर के साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कॉलेज बुध बाजार में नारी सशक्तिकरण के बारे में छात्राओं और स्कूल स्टाफ को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया.

मुसीबत के समय हेल्पलाइन नंबरों पर करें फोन
कोतवाली क्षेत्राधिकारी ने कहा, जब तक महिलाएं और बालिकाएं जागरूक नहीं होंगी तब तक वह कोई भी लड़ाई नहीं जीत सकतीं. किसी भी अत्यचार का सामना करने के लिए जागरूकता आवश्यक है. उन्होंने नारी सशक्तिकरण की दिशा में सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 190 वूमेन पावर, 181 घरेलू हिंसा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस, 108 एम्बुलेंस एवं 102 की जानकारी दी. कहा, किसी भी मुसीबत के समय आप इन नंबरों पर मदद ले सकती हैं.

सीओ कोतवाली इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मिशन शक्ति प्रोजेक्ट प्रारंभ किया है. जो शारदीय नवरात्रों से शुरू होकर यह 180 दिवस की एक योजना है. इसमें 17 से 25 तक प्रचार-प्रसार के लिए चिन्हित किए गए हैं. सरकार का प्रयास है कि आधी आबादी सुरक्षित रहे और अपने अधिकारों को बखूबी समझे, जिससे उसे समाज में आगे बढ़ने में मदद मिले.

महिलाओं की सुरक्षा के लिए शक्ति मंच अहम
छात्रा पलक सक्सेना ने कहा कि हमें यह समझ में आया है कि जो शक्ति मंच है वह महिलाओं की सुरक्षा के लिए है. इसमें हमें कुछ नंबर भी दिए गए हैं, जब हमें कोई परेशानी हो तो हम उन नंबर पर कॉल करके हेल्प ले सकते हैं. जो नंबर दिए गए हैं उस पर हमें कॉल करना है. इसके बाद हमारी जो समस्या है उसका समाधान जल्द से जल्द हो जाएगा.

घबराएं नहीं अपनी ताकत दिखाएं
छात्रा मयूरी ने कहा कि जो महिला जिलाधिकारी हैं जो हमारी स्कूल की गर्ल्स और स्पेशली महिलाओं को डिफेंस करने के लिए एक तरीका बता रहे हैं. हमें कभी भी घबराना नहीं चाहिए, किसी भी ऐसी स्थिति में जिससे कि हम लड़ सकते हैं. विषम परिस्थिति में हमें घबराने की बजाय हमें कुछ ऐसे एक्शन लेना चाहिए, जिससे कि सामने वाला हार सके एक गर्ल्स पावर सामने आ सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.